ग्रहों की मौजूदा स्थिति से 100 साल बाद गुरु पुष्य महासंयोग बन रहा है. 30 अप्रैल को वैशाख शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार इस तिथि को गंगा नदी शिवजी की जटाओं से बहकर पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं. गुरुवार के दिन नक्षत्रों के राजा पुष्य नक्षत्र के होने से पुष्य योग भी बन रहा है. गुरु पुष्य योग मेष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, वृश्चिक, धनु और मीन राशि के लिए बेहद शुभ रहेगा. इस संयोग में किए गए किसी भी कार्य में भारी सफलता मिलती है.