scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

देखें कोलकाता की दुर्गा पूजा, भव्य पंडालों से ऐसे सजा शहर

देखें कोलकाता की दुर्गा पूजा, भव्य पंडालों से ऐसे सजा शहर
  • 1/19
दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर पूरा कोलकाता भव्य पंडालों से सज गया है. तरह-तरह की आकृति वाले पंडाल लोगों को अपनी ओर खींच रहे हैं. देश-विदेश के सैलानी पंडालों की अनोखी बनावट देखने शहर में उमड़ रहे हैं.(सभी फोटो-सुबीर हल्दर)
देखें कोलकाता की दुर्गा पूजा, भव्य पंडालों से ऐसे सजा शहर
  • 2/19
मां दुर्गा की प्रतिमाएं और धूप-दीप की खुशबू पूरे शहर को सराबोर कर रहे हैं. भजन-कीर्तन की गूंज अलग-अलग पंडालों से एकसुर में सुनाई दे रही है. पूरे शहर का माहौल भक्तिमय हो चला है.
देखें कोलकाता की दुर्गा पूजा, भव्य पंडालों से ऐसे सजा शहर
  • 3/19
कोलकाता के पंडालों की विशेषता है कि सम-सामयिक मुद्दों से जुड़ी आकृतियां आपको भरपूर दिखेंगी. इन आकृतियों में शिल्प की कलाकारी के अलावा मनोरंजन के सभी साधन मौजूद होंगे.
Advertisement
देखें कोलकाता की दुर्गा पूजा, भव्य पंडालों से ऐसे सजा शहर
  • 4/19
ऐसा नहीं है कि पंडालों की बनावट महज हस्तकला और शिल्प पर ही निर्भर है. कई जगह वर्चुअल पंडाल भी दिखेंगे जिन्हें लेजर लाइट के माध्यम से उकेरा जाता है. माध्यम भले लेजर लाइट हो लेकिन वास्तविकता में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा जाता.
देखें कोलकाता की दुर्गा पूजा, भव्य पंडालों से ऐसे सजा शहर
  • 5/19
मां दुर्गा के ऐसे कई रूप दिखेंगे जिनकी आपने कभी कल्पना न की होगी. ऐसी जीवंत झाकियां देखनी हों, तो कोलकाता से सही और कोई जगह नहीं हो सकती. कलाकारी के विश्व प्रसिद्ध नमूने यहां की मूर्तियों और पंडालों में बखूबी देखे जा सकते हैं.
देखें कोलकाता की दुर्गा पूजा, भव्य पंडालों से ऐसे सजा शहर
  • 6/19
एक पंडाल ऐसा भी है जिसके बारे में दर्शक तय नहीं कर पा रहे कि यह वास्तविक है कि लाइट की करामात. बंगाल और कोलकाता में दुर्गा पूजा पूजन का माध्यम होने के साथ-साथ मनोरंजन का भी अच्छा साधन माना जाता है. इसलिए ऐसे पंडाल अमूमन दिख जाया करते हैं.
देखें कोलकाता की दुर्गा पूजा, भव्य पंडालों से ऐसे सजा शहर
  • 7/19
यह पंडाल ऐतिहासिक धरोहरों की याद दिलाता है. आगंतुक भी नहीं समझ पार रहे कि अगर किला नकली है, तो इसे बनाने में कितनी मेहनत लगी होगी और पूजा-अर्चना व कलाकारी के इस कसीदे के लिए कितनी तैयारी की गई होगी.
देखें कोलकाता की दुर्गा पूजा, भव्य पंडालों से ऐसे सजा शहर
  • 8/19
मंदिरों के गुंबदों और मूर्तियों में स्वर्ण की कलाकारी आम बात है लेकिन कोलकाता के पंडालों के तोरण द्वार अगर स्वर्ण की झलकी दिखा रहे हों, तो इसमें हमें कोई अचरज नहीं होनी चाहिए. स्वर्ण भले ही असली न  हो लेकिन दर्शकों का ध्यान बरबस खींच तो लेते ही हैं.
देखें कोलकाता की दुर्गा पूजा, भव्य पंडालों से ऐसे सजा शहर
  • 9/19
बीते 10 तारीख से नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. इन 9 दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि का समापन दशहरा मना कर किया जाता है.
Advertisement
देखें कोलकाता की दुर्गा पूजा, भव्य पंडालों से ऐसे सजा शहर
  • 10/19
कोलकाता में पूजा की तैयारियां ऐसी हैं मानो पूरा घर-परिवार इसी में जुटा हो. लोगों की श्रद्धा और उनकी मान्यताओं को देखते हुए पंडाल भी कुछ इसी प्रकार बनाए जाते हैं, ताकि लोग अपनी आराध्य मां को इससे जोड़ सकें.
देखें कोलकाता की दुर्गा पूजा, भव्य पंडालों से ऐसे सजा शहर
  • 11/19
नवरात्रि के नौ दिनों में हर दिन मां अपने अपने स्वरूपों में आकर अलग-अलग वरदानों से लाभान्वित करती हैं. साल के अंत में आने वाली शारदीय नवरात्रि अधिक लोकप्रिय है. हालांकि वसंत नवरात्रि का उत्सव मां शक्ति की नौ देवियों या अवतारों को समर्पित है.
देखें कोलकाता की दुर्गा पूजा, भव्य पंडालों से ऐसे सजा शहर
  • 12/19
इस बार पूरे के पूरे 9 नवरात्रों का व्रत होगा जोकि शुभ संकेत है. 17 अक्टूबर बुधवार को महाष्टमी की पूजा होगी, साथ ही कन्या पूजन होगा. शारदीय नवरात्रों में मां दुर्गा महामंगला कल्याणी बनकर आई हैं.
देखें कोलकाता की दुर्गा पूजा, भव्य पंडालों से ऐसे सजा शहर
  • 13/19
नवरात्र शब्द से नव अहोरात्रों का बोध करता है. नवरात्रि में शक्ति के नव रूपों की उपासना की जाती है. रात्रि शब्द सिद्धि का प्रतीक है.
देखें कोलकाता की दुर्गा पूजा, भव्य पंडालों से ऐसे सजा शहर
  • 14/19
उपासना और सिद्धियों के लिए दिन से अधिक रात को महत्व दिया जाता है. इसलिए अधिकतर पर्व रात्रियों में ही मनाए जाते हैं. रात्रि में मनाए जाने वाले पर्वों में दीपावली, होलिकादहन, दशहरा शिवरात्रि और नवरात्रि आते हैं.
देखें कोलकाता की दुर्गा पूजा, भव्य पंडालों से ऐसे सजा शहर
  • 15/19
नवरात्रों के नौ दिनों की रात्रियों को मां दुर्गा की पूजा, उपासना और आध्यात्मिक शक्ति प्राप्त करने के लिए प्रयोग करना चाहिए.
Advertisement
देखें कोलकाता की दुर्गा पूजा, भव्य पंडालों से ऐसे सजा शहर
  • 16/19
नवरात्र के छठे दिन कात्यायनी देवी की पूरे श्रद्धा भाव से पूजा की जाती है. कात्यायनी देवी दुर्गा जी का छठा अवतार हैं. शास्त्रों के अनुसार देवी ने कात्यायन ऋषि के घर उनकी पुत्री के रूप में जन्म लिया, इस कारण इनका नाम कात्यायनी पड़ गया.
देखें कोलकाता की दुर्गा पूजा, भव्य पंडालों से ऐसे सजा शहर
  • 17/19
शांत वातावरण में मां दुर्गा की पूजा, उपासना और मंत्र जाप करने से विशेष लाभ होता है और मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है और भक्तों की मनोकामना पूरी होती है.
देखें कोलकाता की दुर्गा पूजा, भव्य पंडालों से ऐसे सजा शहर
  • 18/19
भारतीय परंपरा में ध्यान, पूजा और आध्यात्मिक चिंतन के लिए शांत वातावरण को जरूरी माना गया है. रात में शांति रहती है. प्राकृतिक और भौतिक दोनों प्रकार के बहुत सारे अवरोध रात में शांत हो जाते हैं. इसलिए रात में पूजन का विधान है.
देखें कोलकाता की दुर्गा पूजा, भव्य पंडालों से ऐसे सजा शहर
  • 19/19
कोलकाता के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. भक्तों के द्वार पर मां की दस्तक से खुलने वाला है खुशियों का द्वार और शक्ति की भक्ति में डूब जाएगा पूरा संसार. मां का नाम और जयकारे के जरिए भक्त मां तक अपनी मनोकामना पहुंचा रहे हैं.
Advertisement
Advertisement