स्वभाव के बारे में
अगर हथेली के उल्टे तरफ बाल हों तो व्यक्ति कोमल और सरल स्वभाव का होता है. उल्टे हाथ पर अगर तिल या रेखाओं का जाल हो तो व्यक्ति बहुत चिंता करने वाला होता है. छोटी-छोटी बातों पर इन लोगों को तनाव हो जाता है. वहीं अगर उल्टे हाथ पर सीधी रेखा दिखाई दे तो ऐसे लोग बड़े भाग्यवान होते हैं और जीवन में काफी सफल भी होते हैं.