हमारे शरीर और मन का संबंध सीधे ग्रहों से है. आज हम आपको बताएंगे कि बल्डप्रेशर की समस्या का संबंध किस ग्रह से है. ग्रहों की कौन सी स्थितियों की वजह से हाई ब्लडप्रेशर होता है और कब लो बल्डप्रेशर होता है. चंद्रमा, मंगल खून के कारक हैं. यदि ये चंद्रमा और मंगल अस्त हों, निर्बली या पीड़ित हों या 6,8,12 भाव से इनका संबंध हो तो बल्डप्रेशर की परेशानी होती है. 4, 8, 12 भाव कमजोर हो तो ब्लडप्रेशर होता है. चंद्रमा कमजोर और पीड़ित हो और मंगल बली और पीड़ित हो तो हाई ब्लडप्रेशर होता है. सूर्य और गुरु के बीच संबंध बने तो हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है. इसके बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो.