पितृ पक्ष में पूर्वजों की आत्मा की शांति पिंडदान और श्राद्ध करने की परंपरा है. अधिकतर लोगों की ये इच्छा होती है कि वो गया जाकर ही पिंडदान करें. हिंदू मान्यताओं के हिसाब से पिंडदान मोक्ष प्राप्ति का एक सजह और सरल मार्ग है. यूं तो हमारे देश के कई सारे स्थानों में पिंडदान किया जाता है लेकिन बिहार के फलगू तट पर बसे गया में इसका खास महत्व है. विष्णु पुराण के मुताबिक, Gaya में पिंडदान करने से पूर्वजों को मोक्ष मिल जाता है और वे स्वर्ग चले जाते हैं. माना जाता है कि स्वयं विष्णु यहां पितृ देवता के रूप में मौजूद हैं, इसलिए इसे 'पितृ तीर्थ' भी कहा जाता है. देखें