scorecardresearch
 
Advertisement

मुगलकाल से शुरू हुआ शब्द 'Akhada Parishad', जान‍िए हिंदू साधुओं से क्या है संबंध?

मुगलकाल से शुरू हुआ शब्द 'Akhada Parishad', जान‍िए हिंदू साधुओं से क्या है संबंध?

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष Mahant Narendra Giri का सोमवार को निधन हो गया. महंत नरेंद्र गिरि निरंजनी अखाड़े के महंत और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष भी थे. वे 13 अखाड़ों की अध्यक्षता करते थे. उनकी मौत के पीछे उनके वार‍िसाना हक और अखाड़ों में वर्चस्व की लड़ाई का एंगल भी सामने आ रहा है. इस बीच कई लोगों के मन में सवाल जरूर उठा होगा कि आखिर यह अखाड़े हैं क्या? इनकी परंपरा और इतिहास क्या है? तो आइये आपको बताते हैं क‍ि मुगलकाल से शुरू हुए शब्द 'अखाड़ा' का हिंदू साधुओं से क्या है संबंध.

Advertisement
Advertisement