भगवान राम का नाम जम्मू कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक लिया जाता है. श्रीराम के प्रति देशभर के श्रद्धालुओं में गहरी आस्था है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या लोग भगवान राम को सही मायनों में समझ पाए हैं? श्रीराम का लोगों के जीवन पर क्या महत्व और असर है? इन सभी सवालों पर लेखक और वेदों के ज्ञाता दुष्यंत श्रीधर से देखें खास बातचीत.