scorecardresearch
 
Advertisement

28 लाख द‍ीये, गगन में गजब आत‍िशबाजी; देखें अयोध्या से LIVE तस्वीरें

28 लाख द‍ीये, गगन में गजब आत‍िशबाजी; देखें अयोध्या से LIVE तस्वीरें

रामनगरी अयोध्या में दीवाली के मौके पर बुधवार को दीपोत्सव में 25,00,000 से ज्यादा दीयों की जगमग ने नया र‍िकॉर्ड कायम कर द‍िया. गंगा के घाट पर दीपों और LED लाइट्स की चमक गजब का नजारा द‍िखाई द‍िया. श्रीराम की कथा को लेज़र शो और ड्रोन के जरिए दर्शाया जा रहा है. साथ ही आसमान में थमने का नाम न लेने वाली आत‍िशबाजी भी देखी गई.

Advertisement
Advertisement