Astrological Tips: ज्योतिषी प्रवीण मिश्र आज बताएंगे घर से नेगेटिविटी दूर करने का उपाय. ज्योतिषी प्रवीण मिश्र की सलाह के मुताबिक, अपने घर से ऐसे सामान जो प्रयोग में नहीं होते जैसे पुराने बिजली के उपकरण पंखा और ऐसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जो अब खराब हो चुके हैं, उसे हटा दें. कोई भी कबाड़ घर में ना रखें. सुबह शाम सुगंधित धूप जलाकर पूरे घर में धुआं करें. प्रतिदिन घर में हनुमान जी की आरती करें.