Weekly Rashifal 2023: जून माह का नया सप्ताह शुरू होने वाला है. ये सप्ताह 26 जून से 2 जुलाई तक रहेगा. ज्योतिषविदों का कहना है कि जून का आखिरी सप्ताह कई राशियों के लिए शुभ रहेगा, लेकिन कुछ राशियों की मुश्किलें भी बढ़ती नजर आएंगी. जून के आखिरी सप्ताह में मिथुन, तुला और मीन राशि के जातकों को सतर्क रहना होगा.
मेष- धन लाभ के योग हैं. स्वास्थ्य में सुधार होगा. दौड़ भाग बढ़ी रहेगी. हनुमान चालीसा का पाठ करें. आपका शुभ रंग पीला और लकी नंबर 65 है.
वृष- रुका हुआ धन प्राप्त होगा. नया कार्य कर सकते हैं. सेहत की स्थिति अच्छी रहेगी. धन का दान करें. आपका शुभ रंग सफेद और लकी नंबर 75 है.
मिथुन- मानसिक चिंताएं बढ़ सकती हैं. चोट चपेट लग सकती है. व्यस्तता बढ़ी रहेगी. गुड़ का दान करें. आपका शुभ रंग हरा और लकी नंबर 60 है.
कर्क- करियर में परिवर्तन की स्थिति है. मानसिक स्थिति में सुधार होगा. जीवनसाथी की उन्नति होगी. हनुमान चालीसा का पाठ करें. आपका शुभ रंग सफेद और लकी नंबर 70 है.
सिंह- स्वास्थ्य में सुधार होगा. धन लाभ का योग बन रहा है. संतान पक्ष की उन्नति होगी. धन का दान करें. आपका शुभ रंग नारंगी और लकी नंबर 80 है.
कन्या- नौकरी में बदलाव के योग हैं. मुश्किलें थोड़ी कम होंगी. परिवार में तालमेल बेहतर होगा. खाने की वस्तु का दान करें. आपका शुभ रंग धानी और लकी नंबर 90 है.
तुला- स्वास्थ्य का ध्यान रखें. वाद विवाद से बचाव करें. कीमती वस्तु खो सकती हैं. गुड़ का दान करें. आपका शुभ रंग हरा और लकी नंबर 60 है.
वृश्चिक- करियर में सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. धन का दान करें. आपका शुभ रंग लाल और लकी नंबर 70 है.
धनु- करियर में नए अवसर मिलेंगे. संपत्ति का लाभ हो सकता है. रिश्तों की समस्या हल होगी. खाने की वस्तु का दान करें. आपका शुभ रंग पीला और शुभ अंक 80 है.
मकर- स्वास्थ्य में सुधार होगा. मानसिक चिंताएं दूर होंगी. पद प्रतिष्ठा का लाभ होगा. हनुमान चालीसा का पाठ करें. आपका शुभ रंग आसमानी और लकी नंबर 75 है.
कुम्भ- करियर में लापरवाही न करें. खान पान पर ध्यान दें. क्रोध पर नियंत्रण रखें. गुड़ का दान करें. आपका शुभ रंग नीला और लकी नंबर 60 है.
मीन- मानसिक चिंता समाप्त होगी. करियर की बाधा दूर होगी. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. धन का दान करें. आपका शुभ रंग पीला और लकी नंबर 70 है.