scorecardresearch
 

Weekly Rashifal: मार्च का आखिरी सप्ताह आज से शुरू, इन 5 राशियों को होगा फायदा

Weekly Rashifal: ये नया सप्ताह 24 मार्च से 30 मार्च तक रहने वाला है. इस सप्ताह में कई राशियों को आर्थिक लाभ होगा और कुछ राशियों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि आपकी राशि के लिए आने वाला ये नया सप्ताह कैसा रहने वाला है. 

Advertisement
X
weekly horoscope
weekly horoscope

Weekly Rashifal: ये नया सप्ताह 24 मार्च से 30 मार्च तक रहने वाला है. ज्योतिषियों की मानें तो, यह सप्ताह बेहद खास रहेगा क्योंकि इस सप्ताह की शुरुआत पापमोचिनी एकादशी, सूर्य ग्रहण और चैत्र नवरात्रि जैसे त्योहारों से होने जा रही है. इस सप्ताह मेष, वृषभ, वृश्चिक, कुंभ और मीन में धन लाभ के योग बन रहे हैं. हालांकि कुछ राशि के जातकों को कठिनाई का सामना भी करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.

1. मेष-  सप्ताह की शुरुआत मेहनत दिख रही है. करियर में फायदा मिलेगा. रुका हुआ धन भी प्राप्त होगा. संपत्ति खरीदने के लिए अच्छा समय है. चोट चपेट से सावधान रहें.

2. वृष-  वृषभ वालों के लिए ये सप्ताह अच्छा माना जा रहा है. करियर का मामला बेहतर होगा. धन का मामला अच्छा होगा. मानसिक चिंताएं समाप्त होंगी. रुके हुए काम भी पूरे होंगे. 

3. मिथुन-  मिथुन राशि वालों की सप्ताह की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं है. थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. सेहत के मामले में मानसिक तनाव हो सकता है. ऑफिस में शांति बनाए रखें. धन लाभ होने के योग भी है. 
 
4. कर्क-  इस सप्ताह की शुरुआत में कर्क वाले विवादों से सावधान रहें. सेहत का ख्याल रखें. धन के खर्चों पर कंट्रोल रखें. परिवार का सपोर्ट रहेगा. धन के मामले में सावधानी. 

Advertisement

5. सिंह-  सिंह वालों को इस सप्ताह सेहत का ख्याल रखना होगा. बेवजह का तनाव आपको परेशान कर सकता है. किसी यात्रा पर भी आप जाएंगे. वाणी का प्रयोग सावधानी से करें. 

6. कन्या- कन्या वाले बेवजह तनाव और डिप्रेशन से दूर रहें. सप्ताह के मध्य में स्थितियां बेहतर होंगी. रुके हुए काम पूरे होंगे. करियर के मामले में ये सप्ताह अच्छा माना जा रहा है. स्थान परिवर्तन लाभकारी रहेगा. 

7. तुला-  तुला वालों के लिए ये सप्ताह अच्छा माना जा रहा है. नौकरी के कार्यों में व्यस्तता बनी रहेगी. धन की स्थिति बढ़िया रहेगी. पैसा आपके जीवन में आता रहेगा. यात्रा आपके लिए लाभकारी रहेगी. 

8. वृश्चिक- वृश्चिक वालों के लिए ये सप्ताह अच्छा माना जा रहा है. सभी काम बन जाएंगे. नौकरी में सफलता मिलेगी. अविवाहित का विवाह तय हो सकता है. काम की रुकावट समाप्त हो जाएगी. धन की स्थिति अच्छी बनी रहेगी. 

9. धनु- धनु वालों के लिए ये सप्ताह मिलाजुला रहेगा. मानसिक चितांओं का सामना करना पड़ सकता है. करियर अच्छा होगा. धन का लाभ होगा. 

10. मकर-  इस सप्ताह परिवार में अशांति, ऑफिस में दिक्कत और सेहत में थोड़ी परेशानी आ सकती है. धन का मामला सामान्य बना रहेगा. करियर ठीक रहेगा. बस धन के लेनदेन से सावधान रहें. 

Advertisement

11. कुंभ- कुंभ वालों के लिए भी ये सप्ताह बढ़िया माना जा रहा है. नौकरी, करियर की शुरुआत का समय चल रहा है. धन और करियर की स्थिति बेहतर होगी. बेवजह की चिंताएं इस सप्ताह में समाप्त होंगी.  

12. मीन- मीन वालों के लिए ये सप्ताह अच्छा है. करियर के मामले में सफलता मिलेगी. धन का लाभ होगा. रुका हुआ काम भी बन जाएगा. सेहत का ख्याल रखें. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement