scorecardresearch
 

Weekly Rashifal April 2023: नया सप्ताह आज से शुरू, इन 2 राशि वालों की चमकने वाली है तकदीर

Weekly Rashifal 10 april to 16 April: अप्रैल का नया सप्ताह तुला और कुंभ राशि वालों को धन लाभ देने वाला है. इन दोनों राशियों में धन लाभ के योग बनते नजर आ रहे हैं. जबकि कर्क, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement
X
Weekly Rashifal April 2023: नए सप्ताह में तुला-कुंभ को धन लाभ, इन 3 राशियों की बढ़ने वाली है मुश्किल
Weekly Rashifal April 2023: नए सप्ताह में तुला-कुंभ को धन लाभ, इन 3 राशियों की बढ़ने वाली है मुश्किल

Weekly Rashifal: अप्रैल का नया सप्ताह शुरू हो चुका है. यह सप्ताह तुला और कुंभ राशि वालों को धन लाभ देने वाला है. इन दोनों राशियों में धन लाभ के योग बनते नजर आ रहे हैं. जबकि कर्क, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि ये सप्ताह आपकी राशि के लिए कैसा रहने वाला है.

मेष- मेष राशि वालों को इस सप्ताह मान सम्मान की प्राप्ति होगी. स्वास्थ कुल मिलाकार ठीक रहेगा. पारिवारिक समस्याएं हल होंगी. शिवजी को जल अर्पित करने से लाभ मिलेगा. आपका शुभ रंग है हल्का पीला और भाग्य प्रतिशत 70 है.

वृष- वृष राशि वालों के लिए इस सप्ताह व्यस्तता रहेगी. हालांकि रोजगार में मनचाही सफलता के योग हैं. रुके हुए काम पूरे होंगे. मां लक्ष्मी की पूजा करने से लाभ मिलेगा. आपका शुभ रंगा नीला है और भाग्य प्रतिशत 65 है.

मिथुन- इस सप्ताह मिथुन राशि वालों के करियर में निखार आएगा. धन लाभ के योग बनते दिखाई दे रहे हैं. संतान पक्ष की उन्नति होगी. धन का दान करें आपका शुभ रंग आसमानी है और भाग्य प्रतिशत 75 है.

कर्क- कर्क राशि वालों को इस सप्ताह मानसिक तनाव रह सकता है. वाहन सावधानी से चलाएं. फैसलों में जल्दबाजी से बचें. इस सप्ताह रंग की मिठाई का दान करने से लाभ होगा. आपका शुभ रंग हल्का पीला है और भाग्य प्रतिशत 60 है.

Advertisement

सिंह- नए सप्ताह में सिंह राशि वालों की सेहत में सुधार होगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है. धन का दान करने से उत्तम परिणाम मिलेंगे. आपका शुभ रंग लाल और भाग्य प्रतिशत 70 है.

कन्या- कन्या राशि वालों की पारिवारिक समस्या हल होगी. कोई रुका हुआ काम भी पूरा होगा. नौकरी में अच्छे बदलाव आएंगे. शिवजी को जल अर्पित करें. आपका शभ रंग क्रीम है और भाग्य प्रतिशत 80 है.

तुला- तुला राशि में इस सप्ताह अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं. संतान पक्ष से सुख मिलेगा. रुके हुए काम पूरे होंगे. धन का दान करने से अच्छे परिणाम मिलेंगे. आपका शुभ रंग हरा और भाग्य प्रतिशत 90 है.

वृश्चिक- वृश्चिक राशि वालों को इस सप्ताह व्यर्थ की चिंता हो सकती है. पारिवारिक विवादों में पड़ने से बचें. वाहन सावधानी से चलाएं. सफेद मिठाई का दान करें आपका शुभ रंग मटियाला और भाग्य प्रतिशथ 60 है.

धनु- धनु राशि वालों के करियर की समस्या हल होगी. अच्छी नौकरी के अवसर भी मिल सकते हैं. मानसिक चिंता समाप्त होगी. हालांकि काम में थोड़ी व्यस्तता बढ़ेगी. शिवजी को जल अर्पित करें. आपका शुभ रंग लाल और भाग्य प्रतिशत 70 है.

मकर- मकर राशि वालों के करियर में निखार आएगा. आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं. उपहार, सम्मान की प्राप्ति होगी. धन का दान करने से शुभ परिणाम मिलेंगे. आपका शुभ रंग हरा और भाग्य प्रतिशत 80 है.

Advertisement

कुंभ- कुंभ राशि वालों की इस सप्ताह मानसिक चिंताएं दूर होंगी. स्वस्थ्य में सुधार होने के योग हैं. शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. मां लक्ष्मी की उपासना करने से धन लाभ होगा. आपका शुभ रंग गुलाबी है और भाग्य प्रतिशत 75 है.

मीन- मीन राशि वाले इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. किसी विवाद में पड़ने से बचें. करियर पर फोकस बढ़ाएं. यात्रा में सावधानी बरतें. सफेद मिठाई का दान करें. आपका शुभ रंग नारंगी और भाग्य प्रतिशथ 60 है.

 

Advertisement
Advertisement