scorecardresearch
 

Vastu Tips: इन ग्रहों के कमजोर होने से ऑफिस में आती है समस्या, राशिनुसार जानें उपाय

Vastu Tips: ऑफिस के मामले में शनि की भूमिका सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है. इसके अलावा, जिस चीज का काम है, उससे संबंधित ग्रह भी महत्वपूर्ण हो जाता है. ऑफिस की साज-सजावट से भी काम पर काफी असर पड़ता है.

Advertisement
X
Vastu Tips: इन ग्रहों के कमजोर होने से ऑफिस में आती है समस्या, राशिनुसार जानें उपाय
Vastu Tips: इन ग्रहों के कमजोर होने से ऑफिस में आती है समस्या, राशिनुसार जानें उपाय

आपका ऑफिस कुंडली के लग्न, दशम, और नवम भाव से संबंध रखता है. कुंडली का एकादश भाव भी यहां महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी से धन की प्राप्ति होती है. ऑफिस के मामले में शनि की भूमिका सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है. इसके अलावा, जिस चीज का काम है, उससे संबंधित ग्रह भी महत्वपूर्ण हो जाता है. ऑफिस की साज सजावट से भी काम पर काफी असर पड़ता है.

किस दिशा में बनाएं ऑफिस?
ऑफिस की दिशा का बहुत ध्यान रखें. जो दिशा आपके ग्रहों के अनुसार अनुकूल हो वही दिशा चुनें. वैसे कुल मिलाकर पूर्व और उत्तर दिशा उत्तम मानी जाती है. आपकी कुंडली के आय के स्वामी की दिशा बताएगी कि आप ऑफिस के किस कोने में बैठेंगे. बैठते समय आपका चेहरा पूर्व अथवा उत्तर दिशा में हो तो उत्तम होगा.

आपके पीठ के पीछे देवी देवताओं का चित्र या कोई पवित्र चिह्न नहीं होना चाहिए. अपनी पीठ के पीछे सूर्य का चित्र या कोई सीनरी लगा सकते हैं. अपनी मेज आयताकार ही रखें, गोल मेज न रखें. सामान्यतः अपने ऑफिस का रंग वही रखें जो आपके लिए और आपके काम के लिए शुभ हो. अन्यथा अपने ऑफिस का रंग सफेद रखना बेहतर होगा. ऑफिस में गंदगी न रहे. हल्की खुशबू आती रहे तो उत्तम होगा.

Advertisement

ऑफिस में इन बातों पर दें ध्यान
ऑफिस में भूरे या काले रंग का प्रयोग न करें. ऑफिस में अपने पीछे दीवार रखें, कांच नहीं. ऑफिस में काम की मेज पर खाना न खाएं, मांसाहार तो बिल्कुल भी नहीं. ऑफिस की अपनी कुर्सी पर किसी अन्य को बैठने न दें. ऑफिस में काम शुरू करने के पहले कुछ देर प्रार्थना जरूर करें. काम खत्म करने के बाद भी ईश्वर को धन्यवाद दें.

राशिनुसार करें ये उपाय
मेष राशि- ऑफिस में हल्के नीले रंग का प्रयोग जरूर करें. साथ ही अपने ऑफिस में कांच के पात्र में जल भरकर रखें.

वृष राशि- ऑफिस की दीवारों पर ढेर सारा सामान न लगायें.. अपने ऑफिस में पौधे रखना आपको शुभ परिणाम देगा.

मिथुन राशि- ऑफिस में जितनी ज्यादा रौशनी हो उतना ही उत्तम होगा. अपने ऑफिस में पूजा के स्थान पर ज्योति या धूप प्रज्जवलित करें.

कर्क राशि- ऑफिस को हमेशा साफ सुथरा रखना ही अच्छा होगा. अपने ऑफिस में संगीत वाली चीजें रखें या छोटी छोटी घंटियां लगाएं.

सिंह राशि- ऑफिस में खिड़कियां और हवा का आवागमन ठीक होना चाहिए. अपने ऑफिस में आकाश या बादल के चित्रों का प्रयोग करें.
 
कन्या राशि- ऑफिस में सफेद और क्रीम रंग का प्रयोग जरूर करें.. ऑफिस में बहते हुई पानी की बड़ी सी तस्वीर लगाएं.

Advertisement

तुला राशि- ऑफिस में बिजली के उपकरण हमेशा अच्छी तरह देखभाल कर लगवाएं. ऑफिस में सूर्य देवता का ताम्बे का प्रतीक लगाएं.

वृश्चिक राशि- ऑफिस में बहुत सारी कुर्सियां न रखें. ऑफिस में गणेश जी की प्रतिमा जरूर रखें.

धनु राशि- ऑफिस में हमेशा शांत भाव से रहें, काम पर ध्यान दें. ऑफिस में हमेशा सुगंध की व्यवस्था किए रखें.

मकर राशि- ऑफिस में कभी भी नशा आदि न करें. ऑफिस में शिव जी की मूर्ति या चित्र जरूर लगाएं.

कुंभ राशि- ऑफिस में अगर नियमित रूप से पूजा उपासना करें तो उत्तम. ऑफिस में नियमित रूप से सुगंधित धूप या बत्ती जलाएं.

मीन राशि- ऑफिस में हमेशा साफ सफाई रखें. गंदगी न फैलाएं. ऑफिस में एक पानी वाला नारियल कलश के ऊपर स्थापित करें. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement