scorecardresearch
 

Vastu Tips: तरक्की या प्रमोशन के मार्ग में आ रही है बाधा? इन छोटी बातों का रखें ध्यान

जीवन में सफलता एवं तरक्की का सीधा असर व्यक्ति के आत्मविश्वास पर भी पड़ता है. आइए वास्तु (Vastu Shastra) के अनुसार जानते हैं कि कौन सी बातों को ध्यान में रख कर तरक्की या प्रमोशन के मार्ग में आने वाली बाधाओं से बचा जा सकता है.

Advertisement
X
Vastu Tips for Success Life
Vastu Tips for Success Life

जीवन में आगे बढ़ने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना जरूरी है. गतिशील व्यक्ति जीवन में सफलता पाने के सक्षम होते हैं. जीवन में सफलता एवं तरक्की का सीधा असर व्यक्ति के आत्मविश्वास पर भी पड़ता है. हालांकि, जहां वास्तु दोष (Vastu Dosh) हो तो वहां सुख-समृद्धि नहीं मिल पाती है. आइए वास्तु के अनुसार जानते हैं कि कौन सी बातों को ध्यान में रख कर तरक्की या प्रमोशन के मार्ग में आने वाली बाधाओं से बचा जा सकता है.

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार कार्यालय या कारोबार का स्थान चकोर या आयताकार होना चाहिए. लेकिन अगर स्थान के आकार में बदलाव ना किया जा सके तो टेबल के नीचे चकोर मेट बिछा लें. साथ ही चकोर टेबल पर अपना काम-काज करना चाहिए.

  • वास्तु के अनुसार काम करने का स्थान यानी वर्किंग स्टेशन पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. दोष दूर करने के लिए पानी में नमक डालकर पोंछा लगाएं.
  • कार्यस्थल या ऑफिस में बैठने का स्थान दक्षिण-पश्चिम कोने में होना चाहिए. बैठते समय उत्तर या पूर्व की तरफ मुख करें.
  • नौकरी के अवसर और आर्थिक मजबूती के लिए उत्तर दिशा की ओर भगवान कुबेर की मूर्ति रखें. 
  • प्रोत्साहन नहीं मिलने पर गुस्सा आए तो अपने कार्यस्थल की टेबल पर कान्सन्ट्रेशन रॉक लगाएं.
  • प्रमोशन में रुकावट आ रही हो तो अपनी ऑफ़िस टेबल पर एक ग्लोब ज़रूर रखें.
  • अपने कार्यक्षेत्र में बैठने का स्थान ऐसा जगह निर्धारित करें जहां कुर्सी के पीछे कोई दीवार हो.
  • वास्तु के अनुसार कुर्सी की बैक साइड ऊंची होने से तरक्की का मार्ग प्रबल होता है.

 

Advertisement
Advertisement