scorecardresearch
 

Unlucky Signs On Palm: हथेली पर ये 5 निशान देते हैं बर्बादी का संकेत, कहीं आपके हाथ पर तो नहीं?

ऐसा कहते हैं कि इंसान की हथेली पर मौजूद ये लकी निशान निर्धन को भी धनवान बना सकते हैं. लेकिन क्या जानते हैं कि लकी निशान की तरह हथेली पर अनलकी निशान भी होते हैं. हथेली के रेखाओं में कैद ये अशुभ निशान किसी को भी बर्बादी की कगार पर धकेल सकते हैं.

Advertisement
X
हथेली पर ये 5 निशान देते हैं बर्बादी का संकेत, कहीं आपके हाथ पर तो नहीं?
हथेली पर ये 5 निशान देते हैं बर्बादी का संकेत, कहीं आपके हाथ पर तो नहीं?

Unlucky Signs On Palm: हथेली पर लकी साइन या शुभ निशानों के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा. ऐसा कहते हैं कि इंसान की हथेली पर मौजूद ये लकी निशान निर्धन को भी धनवान बना सकते हैं. लेकिन क्या जानते हैं कि लकी निशान की तरह हथेली पर अनलकी निशान भी होते हैं. हथेली की रेखाओं में कैद ये अशुभ निशान किसी को भी बर्बादी की कगार पर धकेल सकते हैं. आइए आज आपको हथेली पर ऐसे 5 अशुभ निशानों के बारे में बताते हैं.

मुख्य रेखाओं का टूटना
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली में तीन मुख्य रेखाएं होती हैं- हृदय रेखा, जीवन रेखा और मस्तिष्क रेखा. इन रेखाओं का बीच में ब्रेक होना या टूटना बहुत अशुभ समझा जाता है. उदाहण के तौर पर अगर किसी इंसान की जीवन रेखा टूटी हुई है तो उसके दांपत्य जीवन में बहुत सी परेशानियां आती हैं. लोगों के तलाक भी हो जाते हैं. इसी तरह, अगर हथेली पर जीवन रेखा टूटी हो तो दुर्घटना, खतरा, आपदा और बीमारियों की संभावना बनती हैं.

हथेली पर चेन स्ट्रक्चर
हथेली पर चेन का निशान एक दूसरे के साथ जुड़े छोटे-छोटे आईलैंड की सीरीज को दर्शाता है. चेन का ये निशान हमेशा अशुभ परिणाम ही देता है, फिर चाहे ये किसी भी रेखा पर हो. ये निशान जीवन में कुछ बुरा होने की संकेत देता है. उदाहरण के लिए आपका जन्म खराब स्वास्थ्य के साथ हो सकता है. आपको डाइजेशन से जुड़ी समस्या हो सकती है. यदि यह चेन भाग्य रेखा पर हो तो इंसान को मस्तिष्क से संबंधित समस्याएं रहती हैं.

Advertisement

हाथ पर ग्रिल
हथेली पर जब छोटी-छोटी रेखाएं एक दूसरे को काटकर जाल जैसा निशान बनाती हैं तो इसे ग्रिल कहा जाता है. यह ग्रिल अशुभ, नकारात्मकता और समस्याओं की तरफ इशारा करती है. उदाहण के लिए अगर यह ग्रिल हेथली में बुध पर्वत पर बने तो शादी-विवाह के दौरान बड़े-उतार चढ़ाव देखने पड़ते हैं. असामान्य यौन संबंध भी आपको परेशान कर सकता है. हथेली पर ये निशान हो तो लोगों को बड़ी मुश्किल से अच्छा लाइफ पार्टनर मिलता है और मिडिल एज में शादी टूटने की संभावनाएं अधिक हो जाती हैं.

हथेली पर डॉट या स्पॉट
हथेली पर डॉट या स्पॉट एक तरह के फुल स्टॉप होते हैं जो आपके एनर्जी फ्लो में गड़बड़ी को दर्शाते हैं. आमतौर पर इन्हें संकट, गंभीर बीमारी या दुर्घटनाओं से जोड़कर देखा जाता है. उदाहरण के लिए अगर किसी इंसान की जीवन रेखा पर डॉट या स्पॉट हो तो वो बीमारी और मृत्यु को दर्शाता है. अगर ये धब्बे हृदय रेखा पर हों तो जीवन में इमोशनल क्राइसिस (भावनात्मक संकट) की स्थिति बनती है.

सिमियन लाइन
भाग्य रेखा और हृदय रेखा को ओवरलैप करने वाली रेखा को सिमियन लाइन कहा जाता है. महिलाओं के लिए इस रेखा को बहुत अशुभ समझा जाता है. ऐसा कहते हैं कि जिन महिलाओं की हथेली पर सिमियन लाइन होती है, उन्हें जीवन में संघर्ष, दुर्भाग्य और पार्टनर से तलाक मिलने का खतरा रहता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement