scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 4 मार्च 2024: सोमवार के दिन तुला वालों का रहेगा सरल स्वभाव, करेंगे नए व्यवसाय की शुरुआत

Tarot horoscope 4 मार्च 2024: आपने जिनपर विश्वास किया उन्होंने आपको तकलीफ दी. आप अब लोगों पर ज्यादा विश्वास करना भी जरूरी नहीं समझते.  कभी कभी आप खुद को ही अपनी परेशानियों के लिए जिम्मेदार मानते है. जल्द ही आपके लिए सब कुछ अच्छा होने जा रहा है. आपने अपने लिए एक नया व्यवसाय शुरू किया है.

Advertisement
X
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज तुला राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज तुला राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?

तुला (Libra):-
Cards:- Ten of Swords

आपके जीवन की कठिन परिस्थितियां अब समाप्ति की ओर है. पर इन परिस्थितियों में आपने काफी दुःख और विश्वासघात सहन किए है. आपने जिनपर विश्वास किया उन्होंने आपको तकलीफ दी. आप अब लोगों पर ज्यादा विश्वास करना भी जरूरी नहीं समझते.  कभी कभी आप खुद को ही अपनी परेशानियों के लिए जिम्मेदार मानते है. जल्द ही आपके लिए सब कुछ अच्छा होने जा रहा है. आपने अपने लिए एक नया व्यवसाय शुरू किया है. पूर्व में जो कुछ भी हुआ उससे सीख लेकर अपने वर्तमान को एक नए नजरिए से देखने की कोशिश की है.

आपने वो सभी लोग जिनपर आप विश्वास करने जा रहे है, उनको अच्छे से पहले समझ लिया है. फिर आप आगे बढ़े है. ताकि इस बार भी पहले की तरह कोई ऐसी चूक न हो जाए, जिसके कारण आप फिर परेशानी में पड़ जाए. आपके कार्यों का प्रतिफल आपको जल्द ही मिलेगा. आपके सरल स्वभाव का जिन लोगों ने फायदा उठाया है. वो भी कभी न कभी अपनी उस बात पर जरूर पछताएंगे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement