कन्या (Virgo):-
Cards:- Five of pentacles
आप अपने जीवन में आए कठिन दौर से निकलने की काफी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पर अभी तक आपको कोई रास्ता समझ नहीं आ रहा है. आप अपने ईश्वर से इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकालने के लिए मदद मांग रहे हैं. आपने अपने किसी गलत निर्णय के कारण काफी धन हानि उठाई है. आपके परिजन आपके इस कृत्य से काफी नाराज है. कोई भी आगे बढ़कर आपकी मदद करने को तैयार नहीं हो रहा है. आप जानते हैं,कि इस परिस्थिति में आपको अकेला ही आगे बढ़कर अपनी सभी स्थितियों को सही करने का प्रयास करना पड़ेगा. अत्यधिक तनाव के कारण आपका स्वास्थ्य भी खराब होने लगा है. आपने सोच लिया है,कि अब आप इस स्थिति से कैसे भी बाहर निकलेंगे.
आपने अपने एक करीबी मित्र से मदद मांगी थी ,और उसने आपको मदद करने का आश्वासन भी दिया था. उस मित्र ने अपने व्यवसाय में आपको साझेदारी का प्रस्ताव दिया है. अचानक से आए इस प्रस्ताव ने आपको राहत की सांस दी है. आप अपने ईश्वर का धन्यवाद दे रहे हैं कि उसने आपको इस मुश्किल स्थिति से उभरने का रास्ता दिया. जल्दी आप अपनी परेशानियों से निजात पाना शुरू कर देंगे.