scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 11 फरवरी 2024: कन्या राशि वाले कठिन दौर से निकलेंगे बाहर, मित्र ने व्यवसाय में दिया साझेदारी का प्रस्ताव

tarot horoscope 11 february: आपने अपने एक करीबी मित्र से मदद मांगी थी ,और उसने आपको मदद करने का आश्वासन भी दिया था. उस मित्र ने अपने व्यवसाय में आपको साझेदारी का प्रस्ताव दिया है. अचानक से आए इस प्रस्ताव ने आपको राहत की सांस दी है.

Advertisement
X
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?

कन्या  (Virgo):-
Cards:- Five of pentacles

आप अपने जीवन में आए कठिन दौर से निकलने की काफी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पर अभी तक आपको कोई रास्ता  समझ नहीं आ रहा है. आप अपने ईश्वर से इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकालने के लिए मदद मांग रहे हैं. आपने अपने किसी गलत निर्णय के कारण काफी धन हानि उठाई है. आपके परिजन आपके इस कृत्य से काफी नाराज है. कोई भी आगे बढ़कर आपकी मदद करने को तैयार नहीं हो रहा है. आप जानते हैं,कि इस परिस्थिति में आपको अकेला ही आगे बढ़कर अपनी सभी स्थितियों को सही करने का प्रयास करना पड़ेगा. अत्यधिक तनाव के कारण आपका स्वास्थ्य भी खराब होने लगा है. आपने सोच लिया है,कि अब आप इस स्थिति से कैसे भी बाहर निकलेंगे.

आपने अपने एक करीबी मित्र से मदद मांगी थी ,और उसने आपको मदद करने का आश्वासन भी दिया था. उस मित्र ने अपने व्यवसाय में आपको साझेदारी का प्रस्ताव दिया है. अचानक से आए इस प्रस्ताव ने आपको राहत की सांस दी है. आप अपने ईश्वर का धन्यवाद दे रहे हैं कि उसने आपको इस मुश्किल स्थिति से उभरने का रास्ता दिया. जल्दी आप अपनी परेशानियों से निजात पाना शुरू कर देंगे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement