Swapna Shastra: ज्योतिष शास्त्र में शनि को न्याय प्रदान करने वाला देव माना गया है. अक्सर आपने लोगों को शनि से भय खाते हुए देखा होगा. जबकि वास्तव में शनि कर्मों के आधार पर फल देने वाले देवता हैं. शनि की कृपा जिस पर रहती है, उसका जीवन उन्नति और समृद्धि से भरा रहता है. लेकिन शनि की वक्र या टेढ़ी दृष्टि इंसान के जीवन को तबाह करके रख सकती है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में शनि से जुड़ी पांच चीजों का दिखना अत्यंत शुभ माना जाता है. ये चीजें आप पर शनि की दया दृष्टि का संकेत हो सकती हैं.
काला कुत्ता या कौआ
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि सपने में आपको काला कुत्ता दिखाई दे तो यह शनि देव की कृपा होने का संकेत हो सकता है. इसके अलावा, सपने में कौआ दिखना शनि और पितरों की कृपा का संकेत माना जाता है. ऐसा स्वप्न दर्शाता है कि आपके जीवन की तमाम समस्याएं जल्द समाप्त होने वाली हैं.
हाथी पर शनि महाराज
सपने में शनि देव को हाथी की सवारी करते देखना भी अत्यंत कल्याणकारी माना गया है. यह संकेत देता है कि शनि देव आपके कर्मों से प्रसन्न हैं और आपका बहुत जल्द भाग्य प्रबल होने वाला है. यह घर में किसी बड़ी खुशी के आने या कोई बड़ा कार्य संपन्न होने का भी इशारा है.
स्वप्न में शिवलिंग का दर्शन
शिवलिंग भगवान शिव का प्रतीक है. कहते हैं कि सपने में इसका दिखाई देना शनि की कृपा का संकेत हो सकता है. सपने में शिवलिंग दिखने का अर्थ है कि आपके स्वास्थ्य, धन और पारिवारिक जीवन में कुछ अच्छा बदलाव आने वाला है. खासतौर से सपने में काले रंग का शिवलिंग दिखना शनि और शिव की संयुक्त कृपा होने की पहचान है.
शनि मंदिर
सपने में शनि देव का मंदिर दिखाई दे तो इसे अत्यंत शुभ माना जाता है. यह संकेत है कि शनि महाराज की कृपा आप पर बनी हुई है और जल्द ही आपके रोजगार में बरकत आएगी. ऐसा सपना दिखने के बाद सरसों के तेल, काले तिल, खाद्य सामग्री या कम्बल का दान जरूर करना चाहिए.
शनि का आशीर्वाद
सपने में शनि को आशीर्वाद की मुद्रा में देखना भी बहुत शुभ माना जाता है. कहते हैं कि यदि सपने में शनि आपको आशीर्वाद देते हुए दिखें तो ये जीवन में सकारात्मकता बढ़ने का संकेत होता है. ये आपकी कोई बड़ी समस्या या चिंता दूर होने का इशारा भी हो सकता है.