Surya Rashi Parivartan 2022: सूर्य देव ने आज सुबह 7 बजकर 35 मिनट पर तुला राशि में प्रवेश कर लिया है. इस राशि में सूर्य की स्थिति सबसे कमजोर होती है. इस बार सूर्य राहु केतु और शनि के प्रभाव में होंगे. सूर्य की यह स्थिति आम जनमानस के लिए बहुत अच्छी नहीं मानी जाती है. सूर्य की कमजोर स्थिति 17 नवंबर तक रहेगी. आइए जानते हैं की सूर्य की इस दुर्बलता का सभी राशियों पर क्या असर पड़ेगा और इससे बचने के लिए कौन से उपाय करें.
मेष- सूर्य की दुर्बलता आपको कार्यक्षेत्र में नुकसान देगी. स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देना होगा. क्रोध करके रिश्तों को न बिगाड़ें. सूर्य को जल अर्पित करने से समस्याएं कम होंगी.
वृष- कार्यक्षेत्र पर आपकी ऊर्जा और उत्साह में वृद्धि आएगी. हालांकि आंखों और हड्डियों की समस्या से बचें. निर्णय लेने में सावधानी बरतें. रविवार को गुड़ का दान करें.
मिथुन- करियर में सफलता मिल सकती है. लेकिन घरेलु कार्यों में आप खुद को व्यस्त पाएंगे. संतान की सेहत का विशेष ख्याल रखें. सूर्य के तुला राशि में रहने तक लाल रंग से परहेज करें.
कर्क- दाम्पत्य जीवन और करियर में समस्या आ सकती है. आर्थिक मोर्चे पर कोई भी फैसला सोच-समझकर ही लें. लंबी यात्रा करने से बचें. सूर्य मंत्र का जप करें.
सिंह- सूर्य का तुला राशि में गोचर आपके करियर के लिए अनुकूल सिद्ध होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आर्थिक नुक्सान और विवादों से बचें. सूर्य को जल अवश्य अर्पित करें.
कन्या- कार्यक्षेत्र पर काम का बोझ अधिक होगा और कार्यों को समय पर पूरा करने में समस्या आ सकती है. सेहत बिगड़ सकती है. काम के बोझ से परेशानी हो सकती है. हनुमान जी की उपासना करें.
तुला- करियर में उतार-चढ़ाव परेशान कर सकते हैं. प्रमोशन व लाभ अर्जित करने में दिक्कत आ सकती है. सहयोगियों से संबंध खराब हो सकते हैं. पेट की समस्या परेशान कर सकती है. सूर्य मंत्र का जप करें.
वृश्चिक- कार्यस्थल पर विरोधियों से हानि होने की संभावना है. अपयश का सामना करना पड़ सकता है. क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखें. नित्य प्रातः सूर्य को जल अर्पित करें.
धनु- आर्थिक मोर्चे पर नुकसान की संभावा है. इस दौरान आपका पैसा गिर सकता है या चोरी हो सकता है. उच्चाधिकारियों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं. ताम्बे का छल्ला धारण करें.
मकर- नौकरी और कारोबार में नुकसान से बचें. कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ अच्छा बर्ताव करें. दूसरों से मांगकर वाहन न चलाएं. रविवार को गुड़ का दान करें.
कुम्भ- वैवाहिक जीवन के लिए यह गोचर बिल्कुल अच्छा नहीं है. दांपत्य जीवन और प्रेम में समस्या हो सकती है. स्वभाव और वाणी पर नियंत्रण रखें. सूर्य मंत्र का जप करें.
मीन- करियर के लिहाज से सूर्य का तुला राशि में गोचर औसत रूप से फलदायी सिद्ध होगा. लेकिन चोट चपेट और हड्डियों की समस्या से बचें. नौकरी से संबंधी निर्णय सोच-समझकर लें. रविवार को गुड़ का दान करें.