अक्टूबर के महीने में सूर्य तुला राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. सूर्य का तुला राशि में गोचर 17 अक्टूबर 2022 को होगा. इस गोचर के दौरान सूर्य शाम को 7 बजकर 9 मिनट पर कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि में सूर्य 16 नवंबर 2022 तक यानी पूरे एक महीना रहेंगे. इस गोचर काल के दौरान सूर्य अपनी नीच अवस्था में होंगे. सूर्य के तुला राशि में गोचर से सभी राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा. कुछ राशि वालों के लिए सूर्य का यह गोचर काफी शुभ साबित होगा जबकि कुछ राशिवालों को इस दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. आइए जानते हैं सभी राशियों के बारे में -
मेष राशि- सूर्य का यह गोचर आपके जीवन में उतार -चढ़ाव लेकर आने वाला है. शादीशुदा जातकों का अपने साथी के साथ विवाद हो सकता है. जीवनसाथी से बातचीत करते समय धैर्य रखें. किसी से बातचीत करते समय सावधान रहें और अपनी छवि को खराब करने से बचें. बिजनेस में कोई भी डील करते समय पेपर्स को सही से पढ़ें.
उपाय- उगते हुए सूर्य के नग्न आंखों से दर्शन करें.
वृष- पारिवारिक जीवन सही रहेगा. व्यापार में कई अवसर प्राप्त होंगे. अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाते हुए अपने विरोधियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे. छात्र इस दौरान अच्छा प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान स्वास्थ्य का ख्याल रखें.
उपाय- गरीबों को गुड़ से बनी मिठाईयों का दान करें.
मिथुन- इस दौरान आपका गुस्सा बढ़ेगा जिससे आपकी छवि पर असर पड़ सकता है. कार्यों को समय पर पूरा करना भी आपके लिए मुश्किल रहेगा. मेहनत करने के बावजूद भी इच्छानुसार परिणाम प्राप्त नहीं होंगे. दांपत्य जीवन कई प्रकार के उतार-चढ़ावों से भरा रहेगा.
उपाय- रविवार के दिन तांबे के बर्तन से सूर्यदेव को जल अर्पित करें.
कर्क- इस दौरान आपकी वाणी में कड़वाहट नजर आएगी जिससे दूसरों से विवाद हो सकता है. कार्यों को समय पर पूरा नहीं कर पाएंगे. मां के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है. कोई वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बड़ों से सलाह जरूर लें. सेहत के प्रति सावधान रहें.
उपाय- रोजाना घर से निकलते समय बड़ों का आशीर्वाद लें.
सिंह- पेशेवर और करियर के लिहाज से ये गोचर अनुकूल साबित होगा. आपके साहसिक स्वभाव के कारण हर काम पूरा होगा. पर्सनल लाइफ और घर-परिवार में शांति का माहौल रहेगा. पिता का पूरा सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य के लिहाज से समय आपके लिए अच्छा रहेगा.
उपाय- गरीब और जरूरतमंद लोगों को चावल का दान करें.
कन्या- काम को समय पर पूरा करने में मुश्किल आ सकती है. कार्यस्थल पर धैर्य रखें और किसी के साथ वाद-विवाद में ना पड़ें. इस दौरान खर्च पर नियंत्रण रखें. किसी भी जगह निवेश करने से पहले किसी विशेषज्ञ से बातचीत कर लें. अपनी सेहत के प्रति सावधानी बरतें. आशंका है कि इस दौरान आप दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं.
उपाय- हर रोज आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.
तुला- सूर्य का तुला राशि में गोचर आपके करियर में थोड़ा उतार-चढ़ाव लाएगा. इस दौरान आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी देखी जाएगी. इस दौरान कुछ लोगों का मन काफी ज्यादा अशांत रहेगा जिससे वह निर्णय लेने से वंचित हो सकते हैं. इस दौरान आप घर के सदस्यों के ऊपर बेकार में गुस्सा कर सकते हैं. वैवाहिक जीवन में भी बढ़ते खर्चों के कारण दिक्कत आ सकती है.
उपाय- सूर्य देव को अर्घ्य दें.
वृश्चिक- कार्यक्षेत्र में सभी कार्यों को पूरा करने में दिक्कत आएगी. जल्दबाजी में कोई भी निर्णय लेने से बचें. जो लोग विदेश से जुड़ा कोई व्यापार कर रहे हैं उनके लिए समय काफी अच्छा रहेगा. घर परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और सभी के साथ आप अच्छा समय बिताएंगे.
उपाय- पिता या पिता तुल्य किसी बड़े को उपहार में वस्त्र भेंट करें.
धनु- ये गोचर आपके करियर में तरक्की लेकर आएगा. वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा और प्रमोशन के भी योग बन रहे हैं. शत्रुओं पर विजय पाने में आप सफल रहेंगे. किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जाने का अवसर मिलेगा. लव लाइफ में भी अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे. प्रेमी के साथ छोटा-मोटा विवाद संभव है.
उपाय- रोजाना गाय को रोटी खिलाएं.
मकर- मकर राशि वालों के लिए ये गोचर सामान्य से अच्छा साबित होगा. कार्यक्षेत्र में आ रही दिक्कतें दूर होंगी. सहकर्मी आपके प्रदर्शन से प्रभावित होंगे. इस दौरान बिजनेस कर रहे लोगों को भी फायदा मिलेगा. घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा.
उपाय- माणिक्य रत्न धारण करें.
कुंभ - कुंभ वालों को इस गोचर से निजी जीवन में कष्टों का सामना करना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र पर परिस्थितियां बिल्कुल भी आपके पक्ष में नहीं रहेंगी. किसी भी तरह की यात्रा और नए काम की शुरुआत इस दौरान करने से बचें. निजी जीवन में विवादों का सामना करना पड़ सकता है. हर विवाद को समय रहते ही हल करने को कोशिश करें.
उपाय- सूर्य ग्रह से संबंधित मंत्रों का 108 बार जाप करें.
मीन- सूर्य का ये गोचर आपके लिए थोड़ा कम अनुकूल साबित होगा लेकिन करियर के लिहाज से यह समय फलदायी साबित होगा. इस दौरान आपका मन काम में न लगने से आपको कई प्रकार के कष्टों का सामना करना पड़ेगा.कोई भी बड़ा फैसला लेते समय किसी बड़े की सलाह ज़रूर लें. शत्रुओं से आपको इस दौरान सतर्क रहना होगा. व्यापार में निवेश के लिए किसी से उधार लेने से बचें. घर पर बातचीत के दौरान विशेष सतर्क रहें और शब्दों का चुनाव सोच-समझकर करें.
उपाय- धार्मिक स्थल पर जाकर श्रद्धानुसार दान-पुण्य करें.