Shukra Rashi Parivartan 2022 Date: धन और ऐश्वर्य का कारक ग्रह शुक्र 24 सितंबर दिन शनिवार को राशि परिवर्तन करने जा रहा है. इस दिन शुक्र कन्या राशि में गोचर करेंगे. शुक्र का ये ग्रह परिवर्तन 24 सितंबर को रात करीब सवा नौ बजे होगा. इस राशि में ग्रहों के राजा सूर्य पहले से ही विराजमान हैं. ज्योतिषविदों का दावा है कि शुक्र के इस राशि परिवर्तन का सभी राशि के जातकों पर प्रभाव पड़ेगा, लेकिन तीन राशियां हैं, जिनके लिए ये गोचर बहुत ज्यादा लाभकारी सिद्ध होगा.
वृषभ राशि- वृषभ राशि का स्वामी शुक्र ग्रह ही है. शुक्र के कन्या राशि में गोचर से वृषभ राशि के जातकों को फायदा मिलेगा. घर-परिवार से जुड़ी दिक्कतें दूर होंगी. आर्थिक मोर्चे पर हालात सुधरेंगे. वृषभ राशि के जातकों को करियर में बड़ी ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. मान-सम्मान बढ़ेगा. नए लोगों के साथ परिचय होगा. शादीशुदा जीवन में खुशहाली आएगी.
कर्क राशि- कर्क राशि वालों के लिए भी यह गोचर शुभ साबित होगा. इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. आय में बढ़ोतरी के योग बनेंगे. नौकरी में प्रमोशन की भी संभावना है. कर्ज संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. ऑफिस में आपके काम की सराहना होगी. करियर के मोर्चे पर भी खूब लाभ मिलेगा. मन को सुख देने वाली यात्रा के योग बनेंगे.
सिंह राशि- सिंह राशि वालों को बिजनेस में धन लाभ होने की संभावना है. आप कई स्त्रोतों से धन अर्जित करेंगे. उधार में दिया धन आपको वापस मिल सकता है. प्रॉपर्टी में निवेश के लिए भी समय अनुकूल रहने वाला है. पितृपक्ष के बाद नई चीजों की खरीदारी करना भी शुभ रहेगा. इस राशि के लोग फिरोजा रत्न धारण कर सकते हैं, जो आपके लिए बेहद भाग्यशाली सिद्ध हो सकता है.
वृश्चिक राशि- शुक्र का यह गोचर वृश्चिक राशि के जातकों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा. आपकी राशि से दशम भाव में गोचर करने जा रहे हैं. कुंडली में इसे कार्यक्षेत्र और नौकरी का स्थान माना जाता है. ज्योतिषविदों की मानें तो इस राशि के जातकों को किसी अच्छी नौकरी का अवसर मिल सकता है. आपकी राशि में प्रमोशन और इन्क्रीमेंट के भी योग बन रहे हैं. व्यापार में भी लाभ की संभावनाएं हैं.