scorecardresearch
 

Shani Uday 2023: कुंभ राशि में हुआ शनि का उदय, संभल जाएं इन 5 राशियों के जातक

Shani Uday 2023: न्याय देव शनि का कुंभ राशि में उदय हो चुका है. शनि 31 जनवरी को इसी राशि में अस्त हुए थे. ज्योतिषियों की मानें तो शनि के उदय होने के बाद कुछ राशि के जातकों को बहुत संभलकर रहना होगा. इनमें पांच ऐसी राशियां भी हैं जिन्हें शनि धन, करियर और सेहत के मोर्चे पर परेशान करने वाला है.

Advertisement
X
शनि का उदय अब से कुछ घंटे बाद, संभल जाएं इन 5 राशियों के जातक (Photo: Getty Images)
शनि का उदय अब से कुछ घंटे बाद, संभल जाएं इन 5 राशियों के जातक (Photo: Getty Images)

Shani Uday 2023: न्याय देव शनि का कुंभ राशि में उदय हो चुका है. शनि 31 जनवरी को इसी राशि में अस्त हुए थे. ज्योतिषियों की मानें तो शनि के उदय होने के बाद कुछ राशि के जातकों को बहुत संभलकर रहना होगा. इनमें पांच ऐसी राशियां भी हैं जिन्हें शनि धन, करियर और सेहत के मोर्चे पर परेशान करने वाला है. आइए जानते हैं कि उदित शनि किन राशियों की समस्याएं बढ़ा सकते हैं.

मेष राशि- प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए समय उचित नहीं है. अगर आप ऐसी कोई योजना बना रहे हैं तो फिलहाल इसे टाल दें. निवेश किया हुआ पैसा डूब सकता है. खर्चों में वृद्धि हो सकती है और आय के साधन बाधित हो सकते हैं. रुपये-पैसे की तंगी बढ़ेगी. खर्चों पर नियंत्रण रखें. शनि उदित होने के बाद कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ मतभेद बढ़ सकते हैं. क्रोध और अनियंत्रित वाणी से सावधान रहना होगा.

कन्या राशि- उदयवान शनि आत्मविश्वास पर बुरा असर डाल सकता है. परिवार के साथ मतभेद बढ़ सकते हैं. अजनबियों से सावधान रहना होगा. अंजान लोगों के साथ रुपये-पैसे का लेन-देन न करें. अपनी गुप्त योजनाओं के बारे में किसी को न बताएं. सोच-समझकर अपने शब्दों का प्रयोग करें. आपकी वाणी रिश्तो के बिगड़ने की वजह बन सकती है.

Advertisement

वृश्चिक राशि- शनि उदय होने के बाद व्यापार में नुकसान के योग बनते दिख रहे हैं. कोई बड़ी और लाभकारी डील आपके हाथ से निकल सकती है. व्यापारी वर्ग के लिए समय अनुकूल नहीं है. धन हानि हो सकती है. वैवाहिक जीवन भी प्रभावित हो सकता है. पति-पत्नि के बीच अनबन बढ़ सकती है. लड़ाई, झगड़े और वाद-विवाद की संभावनाएं दिख रही हैं.

मकर राशि- शनि उदय होकर आपके रिश्तों पर बुरा असर डाल सकता है. खासतौर से भाई-बहनों के साथ संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है. स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं. करियर के लिहाज वक्त मुश्किल हो सकता है. नौकरी-व्यापार के अच्छे ऑफर हाथ से निकल सकते हैं. कार्यस्थल पर आपका तनाव बढ़ सकता है. सहकर्मियों के साथ रिश्ते खराब हो सकते हैं.

मीन राशि- शनि उदय होने के बाद जल्दबाजी में लिए फैसले आपकी मुश्किल बढ़ाएंगे. रुपयों की फिजूलखर्ची से बचें. बेवजह की चीजों पर खर्चे आपके घर का बजट बिगाड़ेंगी. नौकरी-व्यापार में समस्याएं बढ़ सकती हैं. दुर्घटना होने की संभावनाएं हैं, इसलिए वाहन सावधानी के साथ चलाएं. यदि आप कोई शुभ कार्य करने वाले हैं तो फिलहाल रुक जाइए.

 

Advertisement
Advertisement