Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: हिंदू धर्म में विवाह को सोलह संस्कारों में सबसे महत्वपूर्ण माना गया है. इसी कारण शादी की तारीख तय करते समय पंचांग, तिथि, नक्षत्र और शुभ-अशुभ काल का विशेष ध्यान रखा जाता है. वर्ष 2026 में भी देवशयनी एकादशी और देवउठनी एकादशी के बीच का समय विवाह के लिहाज से खास रहेगा, क्योंकि इसी अवधि में चातुर्मास के कारण शादी-विवाह पर रोक लग जाएगी. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 में देवशयनी एकादशी से पहले और देवउठनी एकादशी के बाद विवाह के कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.
देवशयनी एकादशी से पहले विवाह मुहूर्त (जनवरी से जुलाई 2026)
देवशयनी एकादशी से पहले का समय शादी के लिए अनुकूल माना जाता है. 2026 में यह अवधि फरवरी से लेकर जुलाई के अंतिम सप्ताह तक रहेगी. इस दौरान मकर संक्रांति के बाद, बसंत पंचमी, फाल्गुन और वैशाख जैसे महीनों में खूब शादियां होती हैं. 2026 में देवशयनी एकादशी से पहले कुल लगभग 35 से 40 विवाह मुहूर्त बन रहे हैं. इनमें फरवरी, मार्च और अप्रैल सबसे अधिक शुभ माने जा रहे हैं. मई और जून में भी सीमित लेकिन अच्छे मुहूर्त मिलते हैं.
फरवरी 2026 के शुभ विवाह मुहूर्त- 5 फरवरी 2026, 6 फरवरी 2026, 8 फरवरी 2026, 10 फरवरी 2026, 12 फरवरी 2026, 14 फरवरी 2026, 19 फरवरी 2026, 20 फरवरी 2026, 21 फरवरी 2026, 24 फरवरी 2026, 25 फरवरी 2026, 26 फरवरी 2026
मार्च 2026 के शुभ विवाह मुहूर्त- 1 मार्च 2026, 2 मार्च 2026, 3 मार्च 2026, 4 मार्च 2026, 7 मार्च 2026, 8 मार्च 2026, 9 मार्च 2026, 11 मार्च 2026, 12 मार्च 2026.
अप्रैल 2026 के शुभ विवाह मुहूर्त- 15 अप्रैल 2026, 20 अप्रैल 2026, 21 अप्रैल 2026, 25 अप्रैल 2026, 26 अप्रैल 2026, 27 अप्रैल 2026, 28 अप्रैल 2026, 29 अप्रैल 2026.
मई 2026 के शुभ विवाह मुहूर्त- 1 मई 2026, 3 मई 2026, 5 मई 2026, 6 मई 2026, 7 मई 2026, 8 मई 2026, 13 मई 2026, 14 मई 2026.
जून 2026 के शुभ विवाह मुहूर्त- 21 जून 2026, 22 जून 2026, 23 जून 2026, 24 जून 2026, 25 जून 2026, 26 जून 2026, 27 जून 2026, 29 जून 2026
जुलाई 2026 (चातुर्मास शुरू होने से पहले)- 1 जुलाई 2026, 6 जुलाई 2026, 7 जुलाई 2026, 11 जुलाई 2026.
देवशयनी एकादशी से देवउठनी एकादशी तक क्यों नहीं होती शादी?
देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु योगनिद्रा में चले जाते हैं और इसी के साथ चातुर्मास की शुरुआत हो जाती है. मान्यता है कि इस समय विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन जैसे मांगलिक कार्य नहीं करने चाहिए. यह अवधि लगभग चार महीने तक रहती है.
देवउठनी एकादशी के बाद विवाह मुहूर्त (नवंबर से दिसंबर 2026)
देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु जागते हैं और इसके अगले दिन से दोबारा शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं. 2026 में देवउठनी एकादशी के बाद नवंबर और दिसंबर में विवाह के कई अच्छे योग बन रहे हैं. देवउठनी एकादशी के बाद 2026 में करीब 15 से 18 विवाह मुहूर्त रहेंगे. इनमें नवंबर के अंतिम दिनों से लेकर दिसंबर के मध्य तक शादी-विवाह का अच्छा सीजन रहेगा.
नवंबर 2026 के विवाह मुहूर्त- शनिवार, 21 नवंबर 2026, मंगलवार 24 नवंबर 2026, बुधवार 25 नवंबर 2026, गुरुवार 26 नवंबर 2026, शुक्रवार 27 नवंबर 2026, सोमवार 30 नवंबर 2026.
दिसंबर 2026 के विवाह मुहूर्त- मंगलवार 1 दिसंबर 2026, बुधवार 2 दिसंबर 2026, गुरुवार 3 दिसंबर 2026, शुक्रवार 4 दिसंबर 2026, रविवार 6 दिसंबर 2026, बुधवार 9 दिसंबर 2026, गुरुवार 10 दिसंबर 2026, शुक्रवार 11 दिसंबर 2026, शनिवार 12 दिसंबर 2026, रविवार 13 दिसंबर 2026.