Palmistry Lines: हाथ में बहुत सारे ऐसे चिह्न या रेखाएं होती हैं जो आपके जीवन के बारे में सटीक जानकारी देते हैं. उसमें एक चिन्ह होता है वलय. हाथों की उंगलियों के नीचे एक छल्लेदार आकृति होती है. इस आकृति को वलय कहा जाता है. आमतौर पर इन वलयों का प्रभाव नकारात्मक होता है. हथेलियों में कुल चार तरह के वलय पाए जाते हैं- सूर्य का वलय, शुक्र का वलय, शनि का वलय और बृहस्पति का वलय.
1. सूर्य का वलय
सूर्य की उंगली के नीचे पाया जाने वाला छल्ला सूर्य का वलय है. ये अनामिका उंगली के नीचे पाया जाता है. ये वलय सूर्य को कमजोर कर देता है. इससे सूर्य के नकारात्मतक गुणों में वृद्धि हो जाती है. व्यक्ति को अपयश मिलने की संभावना बन जाती है. जिस व्यक्ति के हाथ में सूर्य वलय होता है, उसका जीवन अत्यंत साधारण स्तर का होता है और उसे जीवन में कई बार असफलताओं का सामना करना पड़ता है. ऐसी दशा में अनामिका उंगली में सोने या तांबे का छल्ला पहनें.
2. बृहस्पति का वलय
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक, बृहस्पति का वलय शुभ माना जाता है. बृहस्पति की उंगली यानी तर्जनी उंगली को घेरता हुआ ये छल्ला होता है. ये व्यक्ति को आध्यात्मिक बनाता है. ये व्यक्ति को दैवीय गुण प्रदान करता है. इसके होने से कभी कभी व्यक्ति वैरागी या संन्यासी हो जाता है. व्यक्ति को पूजा उपासना में समय देना चाहिए. जीवन में ईमानदार रहना चाहिए.
3. शुक्र का वलय
ये सूर्य के बगल से शुरू होता है और शनि के बगल तक जाता है. ये व्यक्ति को सौंदर्य और आकर्षण के प्रति आसक्त कर देता है. जिनके हाथों में शुक्र का वलय होता है उनके चरित्र में कमजोरी की संभावना भी रहती है. यह व्यक्ति को बेहद संवेदनशील और एक उग्रवादी बनाता है. आमतौर पर यह मानसिक या शांकव हाथ पर पाया जाता है, यह व्यक्ति को अत्यधिक संवेदनशील और बुद्धिजीवी दर्शाता है. इन लोगों को हीरा पहनने से बचना चाहिए.
4. शनि का वलय
शनि की उंगली को घेरता हुआ ये छल्ला होता है. शनि का वलय बहुत कम हाथों पर पाया जाता है. इसका आरंभ तर्जनी उंगली और मध्यमा उंगली के मध्य से होता है. यह वलय व्यक्ति की स्वाभाविक प्रवृत्ति को रोकता है और वह एक कार्य को लंबे समय तक करने में सक्षम नही होता है. ये शनि की समस्याओं को बढ़ा देता है. इसके कारण व्यक्ति के जीवन में संघर्ष बढ़ जाता है. ये व्यक्ति को एक एक पैसे के लिए मोहताज बना देता है. ऐसी दशा में एक लोहे का छल्ला मध्यमा उंगली में धारण करें.