Mangal Rashi Parivartan 2022: मंगल का ये राशि परिवर्तन उपद्रव बढ़ा रहा था लेकिन, उपद्रव अब समाप्त होने जा रहा है. क्योंकि अब मंगल का राशि परिवर्तन होने वाला है. अगर आपकी कुंडली चंद्रमा खराब फल दे रहा है तो नियमित रूप से भगवान शिव की उपासना करें. ऐसे में अपनी मां की अधिक सेवा करें तो ये सबसे फलदायी रहेगा. इसका प्रभाव अच्छा रहेगा. पुरानी बीमारियों से छुटराका मिलेगा. मंगल राशि परिवर्तन का समय दोपहर 12 बजकर 04 रहेगा. लेकिन, इस राशि परिवर्तन का असर सभी राशियों पर अलग अलग पड़ेगा.
1. मेष
मेष राशि के लोगों की चिंताएं कम होंगी. लेकिन, इन्हें सेहत का खास ख्याल रखना है. संतान के साथ विवादों से बचना होगा. कार्यक्षेत्र में आ रही समस्या दूर होंगी. ये राशि परिवर्तन आपको साहसी और धैर्यवान बनाएगा.
2. वृष
वृष राशि के जातकों की मानसिक स्थिति में सुधार होगा. साहस और आत्मविश्वाल आपका बढ़ेगा. लेकिन, कान, नाक और गले की समस्या से आपको बचना होगा. इस समय जो लोग निवेश का प्लान कर रहे थे, उन्हें अच्छा मुनाफ़ा मिलेगा. विदेश से जुड़े व्यापार में अच्छा फल मिलने की उम्मीद रहेगी.
3. मिथुन
मंगल के राशि परिवर्तन से आपके पारिवारिक जीवन में सुधार होगा. करियर में सुधार की संभावना बनेगी. इस समय यात्राओं से सावधान रहें. इस समय किसी भी निर्णय को जल्दबाज़ी में न लें और न ही कोई भी कार्य करते समय जल्दबाज़ी दिखाएं.
4. कर्क
कर्क राशि वालों को करियर में तनाव से बचना होगा. इस समय रिश्तों में समस्या भी आ सकती है. अगले एक महीने तक कर्क राशि वालों को सेहत का खास ख्याल रखना है. इस परिवर्तन से खर्चों में वृद्धि आ सकती है. इस समय कार्यक्षेत्र में भी कुछ उतार-चढ़ाव संभव हैं.
5. सिंह
इस समय आपको अपने जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखना होगा. धन संबंधी कोई समस्या नहीं आएगी. इस समय आपको यात्राओं से सावधान रहना होगा. आर्थिक जीवन में हर निवेश से लाभ प्राप्त करेंगे. पारिवारिक जीवन में भी भाई-बहन आपका समर्थन करेंगे.
6. कन्या
आप इस समय स्वास्थ्य का अच्छे से ध्यान रखें. आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. पारिवारिक रिश्तों में समस्या हो सकती है. कई जातक इस समय वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान भी कर सकते हैं. अपने साथी व पार्टनर के साथ भी वाद-विवाद हो सकता है.
7. तुला
इस समय संतान पक्ष में दिक्कत आ सकती है. करियर में भी दिक्कत आ सकती है. अगले एक महीने तक तुला राशि के लोगों को अपने वैवाहिक जीवन का बेहद ख्याल रखना है. इस समय निजी जीवन में आपका मन कई प्रकार के नकारात्मक विचारों से घिरा रहेगा.
8. वृश्चिक
बेवजह से चिंताओं से घिरे रहेंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. तमाम रुके हुए काम पूरे होंगे. इस समय आपके क्रोध में वृद्धि हो सकती है. आपकी वाणी आपको समस्या में डाल सकती है. आर्थिक जीवन में आपको पहले से अधिक मेहनत की ज़रूरत होगी.
9. धनु
चोरों से इस समय रहें सावधान. काम का भोज का इस समय ज्यादा बढ़ सकता है. रिश्तों में इस समय कोई बिखराव न आएं, रिश्तों में कोई समस्या न आएं, इससे आपको सावधान रहना होगा.
10. मकर
मकर राशि वाले अगले एक महीने तक अपने वैवाहिक जीवन का ध्यान रखें. पैसे के लेनदेन और निवेश करने में सावधानी रखेंगे. काम में इस समय बदलाव आ सकता है. आपको हर निर्णय को अधिक सोच-विचार करके लेने की ज़रूरत होगी.
11. कुंभ
मंगल के राशि परिवर्तन से आपके शत्रु और विरोधी शांत होंगे. रुका हुआ काम आपका पूरा होगा. लेकिन, इस समय चोरों से आपको सावधान रहना होगा. इस समय गैरकानूनी या शॉर्टकट के तरीके से धन कमाने से बचें.
12. मीन
इस राशि परिवर्तन के समय आपको आंखों और सेहत की समस्याओं से बचना होगा. धन के खर्चें परेशान कर सकते हैं. भूलकर भी इस समय यात्रा से सावधान रहना है. पारिवारिक जीवन में आपको घर के सदस्यों का सहयोग मिलेगा. इस समय संपत्ति या प्रॉपर्टी से अच्छा धन कमा सकेंगे.