Makar Sankranti 2026 : हिंदू पंचांग के अनुसार मकर संक्रांति के दिन सूर्य की गति में बड़ा परिवर्तन आ जाता है. इस दिन सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते हैं और उत्तरायण की शुरुआत होती है. यही कारण है कि इस पर्व को आध्यात्मिक, ज्योतिषीय और वास्तु की दृष्टि से अत्यंत प्रभावशाली माना गया है. मान्यता है कि इस दिन की गई छोटी-सी भूल भी पूरे वर्ष असर डाल सकती है. शास्त्रों में कुछ ऐसे कार्य बताए गए हैं, जिन्हें मकर संक्रांति के दिन करने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं वे पांच महत्वपूर्ण नियम.
1. दक्षिण दिशा की यात्रा से बचें
मकर संक्रांति के दिन दक्षिण दिशा की ओर जाना शुभ नहीं माना जाता. सूर्य इस समय उत्तरायण होते हैं और दक्षिण की ओर जाना सूर्य की सकारात्मक ऊर्जा के विपरीत माना जाता है. ऐसी यात्रा से आर्थिक नुकसान, कार्य में रुकावट या अनचाही परेशानी हो सकती है. यदि मजबूरी में यात्रा करनी पड़े तो पहले सूर्य को जल अर्पित करें और “ॐ सूर्याय नमः” का जप करें. वास्तु शास्त्र के अनुसार इस दिन उत्तर या पूर्व दिशा में जाना ज्यादा लाभकारी होता है.
2. काले तिल का दान न करें
संक्रांति पर तिल का विशेष महत्व है, लेकिन काले तिल का दान इस दिन वर्जित माना गया है. काले तिल शनि ग्रह से जुड़े होते हैं, जबकि मकर संक्रांति पर सूर्य का प्रभाव सबसे अधिक रहता है. ऐसे में काले तिल का दान करने से सूर्य और शनि के बीच असंतुलन बढ़ सकता है, जिससे धन संबंधी समस्याएं उत्पन्न होती हैं. इसके स्थान पर सफेद तिल, गुड़, चीनी या खिचड़ी का दान करना शुभ फल देता है.
3. तामसिक भोजन का त्याग करें
मकर संक्रांति के दिन शरीर और मन दोनों को शुद्ध रखना आवश्यक माना गया है. इस दिन मांसाहार, मदिरा, लहसुन-प्याज या भारी भोजन करने से बचना चाहिए. सूर्य सात्विक ऊर्जा के प्रतीक हैं, तामसिक भोजन उस ऊर्जा को कमजोर करता है. इसका प्रभाव स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक शांति और आर्थिक स्थिति पर भी पड़ सकता है.
4. क्रोध और असत्य से दूरी बनाए रखें
इस पावन दिन पर व्यवहार में विशेष संयम रखने की सलाह दी जाती है. झूठ बोलना, गुस्सा करना या किसी के प्रति नकारात्मक भावना रखना अशुभ माना गया है. सूर्य देव सत्य, प्रकाश और अनुशासन के प्रतीक हैं. इसलिए मकर संक्रांति पर शांत रहें, मधुर वाणी बोलें और सकारात्मक सोच अपनाएं. “ॐ घृणि सूर्याय नमः” मंत्र का जप करने से पूरे वर्ष सूर्य की कृपा बनी रहती है.
5. दान और पूजा विधि में सावधानी रखें
मकर संक्रांति पर दान अत्यंत फलदायी होता है, लेकिन दान की वस्तुओं का चयन सही होना चाहिए. काले वस्त्र या काले तिल का दान इस दिन न करें. सफेद वस्त्र, गुड़, तिल के लड्डू या खिचड़ी का दान श्रेष्ठ माना गया है. सूर्य देव को अर्घ्य देते समय लाल चंदन, लाल पुष्प और गुड़ का प्रयोग करें. विधि-पूर्वक की गई पूजा और दान से धन की हानि नहीं होती, बल्कि जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है.