scorecardresearch
 

Lucky Tree: धन-दौलत के लिए घर के सामने राशिनुसार लगाएं ये पेड़-पौधे, चमकेगी किस्मत

पेड़-पौधे लगाने के दो फायदे होते हैं. पहला, इन्हें लगाने से आप एक तरह से पर्यावरण को मजबूती प्रदान करते हैं. दूसरा, ये धार्मिक रूप से भी आपकी मदद करते हैं. आइए आज आपको बताते हैं कि घर के आस-पास राशिनुसार कौन से पेड़-पौधे लगाने से लाभ मिलता है.

Advertisement
X
Lucky Tree: धन-दौलत के लिए घर के सामने राशिनुसार लगाएं ये पेड़-पौधे, चमकेगी किस्मत (Photo: Getty Images)
Lucky Tree: धन-दौलत के लिए घर के सामने राशिनुसार लगाएं ये पेड़-पौधे, चमकेगी किस्मत (Photo: Getty Images)

Lucky Tree: हरे-भरे दिखने वाले पेड़-पौधे न केवल सेहत को दुरुस्त रखते हैं, बल्कि आपकी किस्मत भी संवार सकते हैं. पेड़-पौधे लगाने के दो फायदे होते हैं. पहला, इन्हें लगाने से आप एक तरह से पर्यावरण को मजबूती प्रदान करते हैं. दूसरा, ये धार्मिक रूप से भी आपकी मदद करते हैं. आइए आज आपको बताते हैं कि घर के आस-पास राशिनुसार कौन से पेड़-पौधे लगाने से लाभ मिलता है.

मेष राशि- मेष राशि वालों को घर के द्वार के आस-पास आम का पौधा लगाना चाहिए. इस राशि के जातक रोगों से बचने के लिए आंवले का पौधा भी लगा सकते हैं.

वृषभ राशि- वृभ राशि के जातकों को अपने घर के आस-पास गूलर, अशोक या जामुन का वृक्ष लगाना चाहिए. ये आपके घर के आस-पास नकारात्मक ऊर्जा का नाश करते हैं.

मिथुन राशि- मिथुन राशि के जातकों को घर के मध्य या पीछे की ओर बांस या बरगद का पेड़ लगाना चाहिए. इससे शत्रु भय का विनाश हो जाता है.

कर्क राशि- कर्क राशि के जातकों को आंवले या पीपल का पौधा लगाना चाहिए. ऐसा कहते हैं कि इससे रोगों का नाश होता है और मानसिक शांति मिलती है.

सिंह राशि- सिंह राशि वालों को घर के बाहर जामुन या बरगद का पेड़ लगाना चाहिए. कहते हैं कि इनकी पत्तियों से पित्त संबंधी रोगों का नाश होता है और व्यक्ति की बौद्धिक प्रगति होती है.

Advertisement

कन्या राशि- कन्या राशि के जातक घर के बाहर या आस-पास अमरूद और बेल का पौधा लगा सकते हैं. इससे वात संबंधी रोग और शत्रु के भय दोनों का नाश होता है.

तुला राशि- इस राशि के जातकों को घर के आस-पास मौलसिरी या चीकू का वृक्ष लगाना चाहिए. ऐसा कहते हैं कि इस पौधे को लगाने से पूर्वजन्म के दोषों से मुक्ति मिलती है.

वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के जातकों को अपने घर के सामने या आस-पास नीम का वृक्ष लगाना चाहिए. इससे वात रोगों का नाश होता है और इंसान की प्रतिष्ठा भी बढ़ती है.

धनु राशि- धनु राशि वालों को कदंब या गुग्गल का वृक्ष लगाना चाहिए. इससे इंसान के ज्ञान में वृद्धि होती है और बुद्धि का विकास भी होता है.

मकर राशि- इस राशि के जातक घर के सामने कटहल का पेड़ लगा सकते हैं. इससे धन, सुख और वैभव से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं. इंसान के घर में कभी रुपयों की कमी नहीं रहती है.

कुंभ राशि- कुंभ राशि के जातकों को अपने घर-आंगन में शमी या आम का वृक्ष लगाना चाहिए. इससे इंसान की आर्थिक स्थिति बेहतर होती है. इनकी दहलीज पर कभी कंगाली के पांव नहीं पड़ते हैं.

मीन राशि- मीन राशि के जातकों को अपने घर के सामने नीम का पेड़ लगाना चाहिए. इससे रोगों का नाश और बुद्धि का विकास होता है.

Advertisement

पेड़-पौधे लगाने के नियम
घर के मुख्य द्वार के ठीक सामने पेड़-पौधा ना लगाएं. पौधे ब्रह्म मुहूर्त में या शाम के समय ही लगाएं. दूधदार या कांटेदार पौधे कभी ना लगाएं. पेड़-पौधों में रोज जल अर्पित करें. संबंधित दिन को उस पौधे की पूजा-उपासना करना उत्तम होता है.

 

Advertisement
Advertisement