scorecardresearch
 

Guru Uday 2023: गुरु पुष्य योग में होने जा रहा है बृहस्पति का उदय, इन राशियों को होगा फायदा

Guru Uday 2023: मेष राशि में विराजमान बृहस्पति ग्रह का आज उदय होगा. वैसे तो गुरु का उदय होना एक शुभ घटना है, लेकिन नीचस्थ बृहस्पति का उदय बहुत लाभकारी नहीं माना जाता है. साथ ही गुरु का उदय गुरु पुष्य योग में होने जा रहा है. आइए जानते हैं गुरु के उदय होने से किन 5 राशियों को सबसे ज्यादा फायदा होने जा रहा है.

Advertisement
X
गुरु का उदय
गुरु का उदय

Guru Uday 2023: ज्योतिष शास्त्र में देवगुरु बृहस्पति का गोचर बड़ा ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इस समय देवगुरु बृहस्पति मेष राशि में विराजमान है. वहीं, 27 अप्रैल यानी आज बृहस्पति मेष राशि में उदित होंगे. साथ ही गुरु के उदिय होने से गुरु पुष्य योग का निर्माण भी होने जा रहा है, जो कुछ राशियों के लिए फलदायी साबित होगा. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, गुरु पुष्य योग 27 अप्रैल को सुबह 07 बजे से शुरू हो चुका है और यह योग 28 अप्रैल को सुबह 06 बजकर 07 मिनट तक रहेगा. आइए जानते हैं कि गुरु पुष्य योग से किन राशियों को लाभ होगा. 

1. मेष

देवगुरु बृहस्पति मेष राशि में ही उदिय होने जा रहे हैं. करियर में उन्नति प्राप्त हो सकती है. पदोन्नति भी प्राप्त हो सकती है. साथियों और वरिष्ठ अधिकारियों का साथ प्राप्त होगा. नौकरी में स्थानांतरण से लाभ होगा. बिजनेस वालों के लिए ये समय अच्छा रहने वाला है. आय के नए स्त्रोत प्राप्त हो सकते हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा लेकिन सही जगह खर्च होंगे. धन कमाने और बचाने में सफल रहेंगे. परिवार वालों के लिए ये समय अच्छा रहने वाला है. 

2. मिथुन 

धन कमाने के नए रास्ते प्रदान होंगे. बिजनेस में ज्यादा आर्थिक लाभ अर्जित होगा. नए लोगों से मुलाकात होगी जो कि लाभकारी सिद्ध होगी. विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है और यह आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. नौकरी में प्रमोशन के अवसर मिल रहे हैं. करियर में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. सेहत अच्छी रहेगी. धन की बचत करने में भी कामयाब होंगे. पार्टनर के साथ अच्छा तालमेल बैठाने में सफल होंगे. 

Advertisement

3. कर्क

कर्क राशि वालों का करियर अच्छा होगा. विवाह के मामलों में तेजी आ सकती है. नौकरीपेशा और व्यापारी दोनों के लिए समय अनुकूल रहेगा. नए अवसर मिल सकते हैं. धन लाभ के योग भी बनेंगे. अपनी वाणी से किसी को भी अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं. धन लाभ के योग बन रहे हैं. समाज और कार्यक्षेत्र में मान सम्मान प्राप्त हो सकता है. 

4. सिंह

संपत्ति का लाभ हो सकता है. करियर में उत्तम परिवर्तन की स्थिति बन सकती है. जमीन-जायदाद के मामले में भी खुशखबरी मिल सकती है. योजनाएं गोपनीय रखने से लाभ होगा. बिजनेस में सोच समझकर फैसले लेने से सफलता प्राप्त हो सकती है. निवेश से मुनाफा प्राप्त हो सकता है. 

5. धनु

नौकरी में प्रमोशन प्राप्त हो सकता है. भाग्य का पूरा साथ प्राप्त होगा. मेहनत से अगर काम करेंगे तो सफलता आवश्य प्राप्त होगी. करियर के मामले में लाभ हो सकता है. धन वापस मिलने की भी उम्मीद रहेगी. कर्जों का निपटारा होगा. हालांकि दुर्घटनाओं और स्वास्थ्य की समस्याओं से बचना होगा. अध्यात्मिक रूप से लाभ हो सकता है. 
 

Advertisement
Advertisement