Chandra Grahan 2023: साल का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई दिन यानी आज लगने वाला है. ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र पांडेय के अनुसार, यह ग्रहण तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में लगेगा. चंद्र ग्रहण 130 साल बाद बुद्ध पूर्णिमा के महासंयोग में लग रहा है. यह विशिष्ट ग्रहण न होकर एक उपछाया ग्रहण है. चंद्र ग्रहण रात 08 बजकर 45 पर आरम्भ होगा और इसका समापन देर रात 1 बजकर 02 मिनट पर होगा. आइए जानते हैं कि इस चंद्र ग्रहण का सभी राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ने वाला है.
मेष- धन हानि से बचाव करें. शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाना नुकसानदायक हो सकता है. आकस्मिक दुर्घटनाओं से बचाव करें. वैवाहिक जीवन का विशेष ध्यान रखें. ग्रहण के बाद सफेद मिठाई का दान करें.
वृष- रुके हुए काम पूरे होंगे. वाद विवाद और मुकदमों से छुटकारा मिलेगा. इस समय जल्दबाजी में निर्णय न लें. ग्रहण के दौरान शिव मंत्र का जप करें.
मिथुन- स्वास्थ्य और मुकदमेबाजी का ध्यान रखें. संतान पक्ष को समस्या हो सकती है. यात्राओं में विशेष सावधानी बनाए रखें. ग्रहण के बाद दूध का दान करें.
कर्क- शिक्षा और करियर में काफी मेहनत करनी पड़ेगी. स्थान परिवर्तन के मामले में विचार करें. माता और स्त्री पक्ष के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. ग्रहण के बाद चावल का दान करें.
सिंह- चली आ रही रुकावटें दूर होंगी. धन सम्बन्धी समस्याओं में सुधार होगा. भाई और बहन के साथ संबंधों का ध्यान रखें. ग्रहण के दौरान शिव मंत्र का जप करें.
कन्या- स्वास्थ्य में अचानक समस्या हो सकती है. करियर में समस्या हो सकती है. पारिवारिक जीवन का बहुत ध्यान रखें. ग्रहण के बाद सफ़ेद मिठाई का दान करें.
तुला- साल का पहला चंद्र ग्रहण तुला राशि में ही लग रहा है. स्वास्थ्य की समस्या और दुर्घटना से बचें. लिखा पढ़ी के कार्य में सावधानी रखें. प्रेम और रिश्तों के मामले में अपयश मिल सकता है. ग्रहण के बाद चावल का दान करें.
वृश्चिक- पारिवारिक और आंखों की समस्या के योग हैं. धन और संपत्ति का नुकसान हो सकता है. वैवाहिक मामलों और रिश्तों में समस्या हो सकती है. ग्रहण के बाद दूध का दान करें.
धनु- करियर में कोई बड़ा अवसर मिल सकता है. स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. यात्राओं में सावधानी बनाए रखें. लंबी यात्राओं से बचाव करें. ग्रहण के दौरान शिव मंत्र का जप करें.
मकर- धन लाभ के उत्तम योग बन रहे हैं. रुके हुए महत्वपूर्ण काम बन जाएंगे. इस समय बड़े निर्णयों में जल्दबाजी न करें. ग्रहण के दौरान शिव मंत्र का जप करें.
कुंभ- स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. माता पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. स्वास्थ्य और आराम का ध्यान रखें. महत्वपूर्ण काम टालने से बचाव करें. ग्रहण के बाद सफेद मिठाई का दान करें.
मीन- स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति में समस्या हो सकती है. स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. इस समय दुर्घटनाओं से सावधान रहें. ग्रहण के दौरान चन्द्रमा के मंत्र का जप करें.