scorecardresearch
 

Chandra Grahan 2022: आज लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, ये एक राशि वाले होंगे मालामाल

Chandra Grahan 2022 date, time in India: 08 नवंबर 2022, मंगलवार को इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. भारत के कुछ ही हिस्सों में पूर्ण चंद्रग्रहण दिखाई देगा. इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य होगा. साल 2022 का आखिरी चंद्र ग्रहण बेहद खास रहने वाला है. आइए जानते हैं कि इस चंद्र ग्रहण से किस राशि को लाभ होने वाला है.

Advertisement
X
चंद्र ग्रहण
चंद्र ग्रहण

Chandra Grahan 2022 Effect on Zodiac signs: साल 2022 का आखिरी चंद्र ग्रहण बेहद खास रहने वाला है. यह चंद्र ग्रहण 08 नवंबर 2022, मंगलवार यानी आज लगने जा रहा है. भारत के कुछ ही हिस्सों में ये पूर्ण चंद्रग्रहण दिखाई देगा. इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य होगा. चंद्र ग्रहण का सूतक काल 09 घंटे पहले लग जाता है. भारत में चंद्र ग्रहण शाम 05 बजकर 20 मिनट से शुरू होगा और शाम 06 बजकर 20 मिनट तक रहेगा. 

साल के इस आखिरी चंद्र ग्रहण के प्रभाव से तुला राशि मालामाल बनेगी. तुला राशि वालों का जीवन भाग्यशाली रहने वाला है. आइए जानते हैं कि इससे तुला राशि को कैसे लाभ होगा.

तुला राशि के जातकों को इस समय आर्थिक, बिजनेस के क्षेत्र में शुभ संकेत मिलेंगे. आपको तरक्की के साथ करियर में कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है. साथ ही युवाओं को नए कामकाज के साथ बेरोजगारी से छुटकारा मिलेगा. युवाओं को नई नौकरी प्राप्त हो सकती है. इस समय जीवन साथी से आपको पूर्ण आनंद की प्राप्ति होगी.

इस समय तुला राशि के जातकों को आर्थिक लाभ भी होगा. आपके धन संबंधित रुके हुए काम भी पूर्ण होने की संभावना बन रही है. आपकी विदेश जाने की संभावना बन रही है. नौकरीपेशा लोगों के प्रमोशन की संभावना बन रही है. विद्यार्थियों को काम्पटिशन में सफलता प्राप्त होगी. बैंक के सभी कार्य पूर्ण हो जाएंगे. इससे वैवाहिक जीवन में सुख समृद्धि बढे़गी. 

Advertisement

पारिवारिक जीवन 

इससे कार्यक्षेत्र में बदलाव का मौका मिलेगा. बिजनेस में अच्छी तरक्की होगी. धन लाभ की नई दिशाएं तैयार होंगी, जिससे बैंक बैलेंस बढ़ेगा. घर की आमदनी में बढ़ोतरी होगी. आपके नया घर खरीदने की संभावना बन रही है. पुराने रुके हुए सभी काम पूर्ण हो जाएंगे. परिवार में मान सम्मान बढ़ेगा. समाज में आपका प्रतिनिधित्व बढे़गा. कार्यक्षेत्र में लोग आपके कार्यों की तारीफ करेंगे. उच्चाधिकारियों से बेहतर तालमेल बनेगा. राजनीति से जुड़े लोगों को सफलता मिलने की संभावना बन रही है. शेयर बाजार में निवेश करने से लाभ की संभावना बन रही है. 

चंद्र ग्रहण में कुछ सावधानियां

1. सूतक काल या फिर ग्रहण के दौरान किसी भी तरह की यात्रा या फिर व्यावसायिक गतिविधियों को करने से बचें. ऐसा इसलिए क्योंकि ग्रहण को भौतिक गतिविधियों के लिए अशुभ माना गया है.

2. गर्भवती महिलाओं को ग्रहण और सूतक काल के दौरान विशेष रूप से सावधान रहने की सलाह दी जाती है.

3. ग्रहण से पहले और ग्रहण के बाद स्नान अवश्य करना चाहिए. कहा जाता है ऐसा करने से ग्रहण का कोई भी नकारात्मक प्रभाव यदि आपके जीवन पर पड़ने वाला होता है तो वह दूर हो जाता है.

4. सूतक काल के दौरान कुछ भी खाने और पीने से परहेज करें. 

Advertisement

चंद्र ग्रहण उपाय

1. चंद्र ग्रहण के दौरान जितना मुमकिन हो, पूजा और ध्यान करें. इस तरह देवताओं की पूजा करना शुभ साबित होता है.

2. ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए ऊं नमः शिवः जाप, शिव जाप, हरि-ओम मंत्र, मृत्युंजय जाप, दुर्गा मंत्र और गणेश मंत्र का पाठ करने की सलाह दी जाती है.

3. जो लोग अपने जीवन में गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं उन्हें चंद्र ग्रहण के दौरान रोग निवारण पूजा कराने की सलाह दी जाती है.

Advertisement
Advertisement