scorecardresearch
 

Chanakya Niti In Hindi: बिजनेस में होना चाहते हैं कामयाब तो अपनाएं ये टिप्स

अर्थशास्त्र के महान ज्ञानी रहे आचार्य चाणक्य ने कारोबार और व्यापारियों के लिए कई नीतियां बताई हैं, जिनके रास्ते पर चलकर व्यक्ति अपने बिजनेस में सफलता हासिल कर सकता है. आइए जानते हैं इन नीतियों के बारे में...

Advertisement
X
Chanakya Niti In Hindi
Chanakya Niti In Hindi

अर्थशास्त्र के महान ज्ञानी रहे आचार्य चाणक्य ने कारोबार और व्यापारियों के लिए कई नीतियां बताई हैं, जिनके रास्ते पर चलकर व्यक्ति अपने बिजनेस में सफलता हासिल कर सकता है. आइए जानते हैं इन नीतियों के बारे में...

समाने शोभते प्रीती राज्ञि सेवा च शोभते।
वाणिज्यं व्यवहारेषु स्त्री दिव्या शोभते गृहे॥

> चाणक्य के मुताबिक एक कारोबारी को कभी भी नेगेटिव सोच मन में नहीं लाना चाहिए. सकारात्मक सोच से काम के क्षेत्र में जरूर सफलता मिलती है.

देखें: आजतक LIVE TV


> एक कारोबारी को जोखिम से घबराना नहीं चाहिए बल्कि उसका डटकर सामना करना चाहिए. उसे अपने काम की पूरी जानकारी होनी चाहिए और उससे जुड़ी बेहतर रणनीति भी होनी चाहिए. साथ ही उसे समय-समय हो रहे कारोबार जगत के बदलावों से भी परिचित रहना चाहिए.

> किसी भी बिजनेस में अकेले चलकर सफलता हासिल करने से बेहतर है कि कुछ सहयोगियों को साथ लेकर काम को अंजाम दिया जाए. जिस कारोबारी के अच्छे दोस्त होते हैं वो कामयाबी तेजी से हासिल करता है.

> बिजनेस में व्यवहार कुशलता सबसे ज्यादा अहम मानी जाती है. अगर व्यक्ति में लोक व्यवहार की कुशलता हो तो बिजनेस में आने वाली छोटी-बड़ी बाधाएं ऐसे ही खत्म हो जाती हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement