scorecardresearch
 

Budh Gochar 2022: बुध का धनु राशि में गोचर, इन 5 राशियों को होगा बंपर धन लाभ

Budh Gochar 2022: बुध ग्रह 03 दिसंबर 2022 को धनु राशि में गोचर करने जा रहा है. बुध को ग्रहों का राजकुमार माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, बुध को धन, शक्ति और बुद्धि का प्रतीक माना जाता है. आइए जानते हैं कि इस गोचर से किन राशियों को लाभ होने वाला है.

Advertisement
X
बुध का धनु राशि में गोचर
बुध का धनु राशि में गोचर

Budh Gochar 2022: साल का आखिरी महीना शुरू होने वाला है. दिसंबर महीने में बुध दो बार राशि परिवर्तन करने जा रहा है. पहला गोचर धनु राशि में 3 दिसंबर 2022 शनिवार को सुबह 06 बजकर 34 मिनट पर होगा और दूसरा गोचर मकर राशि में 28 दिसंबर 2022, बुधवार को होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध को ग्रहों का राजकुमार माना जाता है. दरअसल, बुध बुद्धि और शक्ति का प्रतीक माना जाता है. बुध का यह गोचर दार्शनिकों, सलाहकारों, शिक्षकों के लिए फलदायी सिद्ध होगा. आइए जानते हैं कि, बुध के इस गोचर से किन राशियों को लाभ होने वाला है. 

1. मेष

मेष राशि वालों के लिए ये गोचर फलदायी सिद्ध होगा. इस दौरान आप दूसरों को बड़ी ही आसानी से प्रभावित कर सकेंगे. आपको अपने करियर में वृद्धि देखने को मिलेगी. करियर में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे. सेहत के प्रति थोड़ी सावधानी बरतनी होगी. धर्म कर्म के कामों में रुचि बढ़ेगी. भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा. शेयर मार्केट में निवेश के नजरिए से ये गोचर काफी लाभकारी सिद्ध होगा.

2. वृषभ

इस समय किसी नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. मेहनत का सकारात्मक परिणाम प्राप्त होगा. सेहत के लिए खाने पीने का खूब ख्याल रखें. यह समय धन की बचत करने के लिए अच्छा है. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. लंबी दूरी की यात्रा की संभावना बन रही है. जो लोग नया बिजनेस शुरू करेंगे, उन्हें लाभ होगा.

3. कर्क

Advertisement

सेहत में इस समय लिवर की समस्या से सामना करना पड़ सकता है. इस गोचर से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. कार्यक्षेत्र में ऊंचा पद प्राप्त होगा. दाम्पत्य जीवन सुखमयी होगा. ये समय निवेश के नजरिए से अच्छा रहेगा और लाभ में बढ़ोतरी होगी. 

4. सिंह

बुध का धनु राशि में गोचर उन जातकों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा. जो सट्टा बाज़ारों जैसे कि शेयर मार्केट, स्टॉक मार्केट आदि से जुड़े हुए हैं, उन्हें अपनी डीलिंग्स या निवेशों से लाभ की प्राप्ति होगी. छात्रों के लिए ये समय अनुकूल रहेगा. परिवार में आपसी मदभेद समाप्त हो जाएंगे. कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. सेहत में सुधार होगा.

5. कन्या

बुध का ये गोचर आपके घर में खुशियां लेकर आएगा. परिवार के साथ संबंध मजबूत होंगे और उनका सहयोग भी प्राप्त होगा. वाहन खरीदने के योग बन रहें हैं. बिजनेस में अच्छे और लाभकारी सौदे करने में सफल होंगे. जो लोग नया बिजनेस शुरू करेंगे, उन्हें भी लाभ होगा. 
 

Advertisement
Advertisement