Dhanteras and Diwali 2022: धनतेरस और दिवाली का त्योहार आने वाला है. धनतेरस से लेकर भैयादूज तक के पर्वों को पंच दिवसीय महोत्सव कहते हैं. ये पंच दिवसीय पर्व कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष में मनाए जाते हैं. इस बार धनतेरस 22-23 अक्टूबर और दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी. धनतेरस से लेकर दिवाली तक ग्रहों का शुभ संयोग बना हुआ है. इस समय अगर सच्ची श्रद्धा से से माता लक्ष्मी की पूजा की जाए तो शुभता में वृद्धि होगी, मनोकामनाएं पूर्ण होंगी. आइए जानते हैं कि ग्रहों की स्थितियां क्या रहेंगी.
1. बुध
बुध ग्रह भौतिकता, ज्ञान, लेखन शक्ति के कारक हैं. मैनेजमेंट के कारक हैं. बुध ग्रह अपने घर यानी कन्या राशि में रहकर भद्र नामक पंचमहाभियोग का निर्माण कर रहे हैं. ये बुध की सृष्ट स्थिति है. इस समय बुध पूर्ण शुभ फल प्रदान करेंगे.
2. बृहस्पति
देवगुरु बृहस्पति मीन राशि यानी अपनी राशि में हैं. बृहस्पति ज्ञान, धर्म के कारक है. जो लोग धार्मिक अनुष्ठान में पूजा पाठ, यज्ञ करते हैं, उन्हें देवगुरु बृहस्पति अच्छा फल प्रदान करते हैं. जो लोग पीड़ित होते हैं, उन लोगों का बृहस्पति कमजोर होता है. साथ ही उन लोगों का मन पूजा-पाठ में भी नहीं लगता है. इस समय इन दोनों ग्रहों के शुभ संयोग से कलात्मकता और ऐश्वर्य में भी वृद्धि हो रही है.
3. शुक्र
शुक्र ग्रह अपनी राशि में तुला में गोचर करने जा रहे हैं. शुक्र ऐश्वर्य, भोग विलास, भौतिकता के कारक माने जाते हैं. इस समय अगर आप माता लक्ष्मी की आराधना करेंगे तो आपको भौतिकता का आशीर्वाद प्राप्त होगा. सुख संपदा में वृद्धि होगी. ऐश्वर्य में वृद्धि होगी.
4. शनि
शनि 23 अक्टूबर को मकर राशि में गोचर करने जा रहे हैं. सबसे अच्छा संयोग इसलिए बन रहा है, क्योंकि ये गोचर धनतेरस के दिन होने जा रहा है. ये गोचर शुभता प्रदान करने जा रहा है. इस गोचर से शनि लोगों को आर्थिक लाभ प्रदान करेंगे.