scorecardresearch
 

Arthik Rashifal 26 June: मकर राशि वाले आज उधार के लेनदेन से करें बचाव

Arthik Rashifal 26 June 2025: मकर राशि वाले वित्तीय सजगता बढ़ाएं. उधार के लेनदेन व व्यवहार से बचें. रुटीन बेहतर बनाए रखें. अपरिचितों पर जल्द भरोसा नहीं करें. समकक्षों का साथ विश्वास बढ़ाएं. व्यवस्था में भरोसा रखें. नियमों का पालन रखें.

Advertisement
X
आज का आर्थिक राशिफल
आज का आर्थिक राशिफल

मेष - आर्थिक मजबूती बढ़ेगी. तेज प्रगति बनी रहेगी.  योजनाएं गति लेंगी. करीबी सहयोगी होंगे. निर्णय क्षमता बढ़ेगी. वित्तीय पक्ष बल पाएगा. बचत पर ध्यान देंगे. आदर सम्मान बनाए रखेंगे.

वृष - चहुंओर अनुकूलन बना रहेगा. नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी. संग्रह संरक्षण बढ़ाएंगे. बैंकिंग कार्यों में रुचि लेंगे. प्रतिभा प्रदर्शन में आगे रहेंगे. धन में वृद्धि होगी. साहस पराक्रम बढ़ेगा. साख सम्मान में बढ़त बनी रहेगी.

मिथुन - वित्तीय लाभ में वृद्धि बनी रहेगीं. सौदों समझौतों में बेहतर परिणाम बनेंगे. व्यवस्था प्रबंधन मजबूत रहेंगे. उचित दिशा में गति लेंगे. वरिष्ठों से भेंट होगी. अनुबंधों में सक्रियता आएगी. साख प्रसिद्धि बल पाएगी.

कर्क - लक्ष्य पर फोकस बढ़ाएंगे. धैर्य बनाए रखें. निवेश के प्रयास गति लेंगे. दान धर्म बढ़ाएंगे. दिखावे से बचेंगे. भेंट संवाद को मजबूती मिलेगी. आर्थिक प्रयास सामान्य रहेंगे. उधार पर अंकुश रखेंगे.

सिंह - आर्थिक अवसरों को पक्ष में बनाएंगे. वाणिज्यिक मामले गति पाएंगे. लाभ बढ़त पर रहेगा. सफलता से उत्साह बना रहेगा. कार्य विस्तार और हित संरक्षण बना रहेगा. विभिन्न कार्यों में अनुशासन से काम लेंगे. धन संग्रह बढ़ेगा.

Advertisement

कन्या - प्रबंधन संवार पर रहेगा. पैतृक मामलों में रुचि बढ़ेगी. चहुंओर सकारात्मकता उत्साहित रखेगी. चहुंओर शुभ संभावनाएं बनी रहेंगी. पद प्रतिष्ठा प्रभाव में वृद्धि होगी. निसंकोच आगे बढ़ते रहेंगे. सक्रियता से काम लेंगे.

तुला - आर्थिक लाभ उूंचा बना रहेगा. उन्नतिपथ पर सहजता से बढ़ते रहेंगे. कार्यविस्तार के अवसर बनेंगे. चहुंओर शुभता से कार्य सधेंगे. योजनाओं पर अमल बढ़ाएंगे. साथ समर्थन से आगे बढ़ेंगे. दीर्घकालीन लक्ष्यों को साधेंगे.

वृश्चिक - आर्थिक विषय मिश्रित बने रहेंगे. नीति नियम बनाए रखें. दूरदर्शिता से काम लें. उधार के लेनदेन टालें. रिसर्च वर्क से जुड़ेंगे. जल्दबाजी में नहीं आएं. शुभचिंतक को अनसुना न करें. पहल व अतिउत्साह से बचें.

धनु - प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. लक्ष्य साधने में सफल होंगे. भूमि भवन के कार्यों को तेजी से पूरा करेंगे. उचित निर्णय ले सकेंगे. स्थायित्व को बल मिलेगा. आर्थिक मामले हल होंगे. व्यवस्था मजबूत होगी.

मकर - वित्तीय सजगता बढ़ाएं. उधार के लेनदेन व व्यवहार से बचें. रुटीन बेहतर बनाए रखें. अपरिचितों पर जल्द भरोसा नहीं करें. समकक्षों का साथ विश्वास बढ़ाएं. व्यवस्था में भरोसा रखें. नियमों का पालन रखें.

कुंभ - आर्थिक मामलों में भरोसा बढ़ेगा. जरूरी मामले संवार पाएंगे. लाभ और प्रभाव बेहतर बनेंगे. योजनागत प्रयासों में गति रखेंगे. शुभ प्रस्ताव प्राप्त होंगे. विभिन्न मामले संवरेंगे. फोकस रखेंगे. सफलता प्रतिशत बढा रहेगा.

Advertisement

मीन - पदाधिकारी समर्थन देंगे. भवन एवं आवश्यक सुविधाओं में वृद्धि संभव है. निज लाभ पर ध्यान देंगे. करीबी और सहकर्मी सहायक होंगे. प्रलोभन में आने से बचें. पैतृक मामलों में प्रभावी रहेंगे. संसाधनों को बढ़ाएंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement