scorecardresearch
 

April 2024 Vrat Tyohar List: अप्रैल में आने वाले हैं ये बड़े व्रत-त्योहार, सूर्य ग्रहण और चैत्र नवरात्रि की तारीख भी जानें

April 2024 Vrat Tyohar List: इस बार अप्रैल के महीने में कई बड़े और प्रमुख व्रत त्योहार आने वाले हैं. इस महीने शीतला अष्टमी, चैत्र नवरात्रि, रामनवमी, हनुमान जयंती, पापमोचनी एकादशी और कामदा एकादशी जैसे त्योहार आने वाले हैं. इसके अलावा, अप्रैल में साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लगने वाला है. हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा.

Advertisement
X
अप्रैल में आने वाले हैं ये बड़े व्रत-त्योहार, सूर्य ग्रहण और चैत्र नवरात्रि की तारीख भी जानें
अप्रैल में आने वाले हैं ये बड़े व्रत-त्योहार, सूर्य ग्रहण और चैत्र नवरात्रि की तारीख भी जानें

April 2024 Vrat Tyohar List: साल का चौथा महीना अप्रैल शुरू हो चुका है. इस बार अप्रैल के महीने में कई बड़े और प्रमुख व्रत त्योहार आने वाले हैं. इस महीने शीतला अष्टमी, चैत्र नवरात्रि, रामनवमी, हनुमान जयंती, पापमोचनी एकादशी और कामदा एकादशी जैसे त्योहार आने वाले हैं. इसके अलावा, अप्रैल में साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लगने वाला है. हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. आइए जानते हैं कि अप्रैल में कौन-कौन से व्रत त्योहार आएंगे और इस महीने ग्रह-नक्षत्र की चाल कैसी रहेगी.

अप्रैल व्रत-त्योहारों की लिस्ट
01 अप्रैल 2024, सोमवार - शीतला सप्तमी, कालाष्टमी
02 अप्रैल 2024, मंगलवार - शीतला अष्टमी (बासोड़ा)
05 अप्रैल 2024, शुक्रवार - पापमोचनी एकादशी
06 अप्रैल 2024, शनिवार -  शनि त्रयोदशी, प्रदोष व्रत
07 अप्रैल 2024, रविवार - मासिक शिवरात्रि
09 अप्रैल 2024, मंगलवार - चैत्र नवरात्रि, घटस्थापना, गुड़ी पड़वा
11 अप्रैल 2024, गुरुवार - मत्स्य जयंती, गौरी पूजा
12 अप्रैल 2024, शुक्रवार - लक्ष्मी पंचमी, विनायक चतुर्थी
14 अप्रैल 2024, रविवार - यमुना छठ
16 अप्रैल 2024, मंगलवार - मासिक दुर्गाष्टमी
17 अप्रैल 2024, बुधवार - रामनवमी
19 अप्रैल 2024, शुक्रवार - कामदा एकादशी
20 अप्रैल 2024, शनिवार - वामन द्वादशी
23 अप्रैल 2024, मंगलवार - हनुमान जन्मोत्सव, चैत्र पूर्णिमा व्रत
27 अप्रैल 2024, शनिवार - विकट संकष्टी चतुर्थी व्रत

अप्रैल में ग्रह गोचर
बुध मेष राशि में अस्त- 4 अप्रैल 2024
साल का पहला सूर्य ग्रहण- 8 अप्रैल 2024
बुध का मीन राशि में गोचर- 9 अप्रैल 2024
सूर्य का मेष राशि में गोचर- 13 अप्रैल 2024
मंगल का मीन राशि में गोचर- 23 अप्रैल 2024
शुक्र का मेष राशि में गोचर- 24 अप्रैल 2024
बुध मीन राशि में मार्गी- 25 अप्रैल 2024
शुक्र मेष राशि में अस्त- 28 अप्रैल 2024

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement