पंचांग 30 सितंबर 2020: विक्रम सवत् 2077, परमदिचा व शाखा संवत् 1942, श्रावणी है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आज अधिक आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि और बुधवार का दिन है. सूर्य कन्या राशि में और चंद्रमा कुम्भ राशी में रात 8:37 बजे तक है.
अगर आप किसी कार्य को शुभ मुहूर्त में करना चाहते हैं तो दैनिक पंचांग के जरिए शुभ मुहूर्त जान सकते हैं. इसके साथ ही राहु काल, अमृत काल भी बताएंगे. जानिए आज का पंचांग.