Surya Gochar November 2022: ग्रहों के राजा सूर्य तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश करने वाले हैं. सूर्य 16 नवंबर को यानी आज शाम करीब साढ़े सात बजे वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे. सूर्य के इस गोचर को सात राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ माना जा रहा है. आइए जानते हैं कि सूर्य का यह गोचर किन राशियों को लाभ देगा.
वृषभ- सूर्य का यह गोचर पार्टनशिप में बिजनेस करने वालों को खूब लाभ देगा. इस गोचर के बाद आपका व्यवसाय फलता-फूलता नजर आएगा. बिजनेस में कुछ नए अवसर भी आपको प्राप्त होंगे. कोई बड़ी डील भी आपके हाथ लग सकती है. नौकरीपेशा जातकों के लिए भी सूर्य का यह राशि परिवर्तन अच्छा है.
मिथुन- सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर आपको भी शुभ परिणाम देगा. जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सफलता मिलेगी और वे अपनी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. यदि आप किसी प्रशासनिक या सरकारी पद पर कार्यरत हैं तो इस दौरान कोई बड़ी सफलता आपके हाथ लग सकती है.
सिंह- सूर्य का वृश्चिक राशि में प्रवेश भौतिक सुख और खुशियां प्रदान करेगा. प्रॉपर्टी से संबंधित लाभ मिलने के योग बन रहे हैं, क्योंकि सूर्य की दृष्टि आपके दसवें भाव पर पड़ रही है. हालांकि इस दौरान आपकी माता जी के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है.
तुला- यह गोचर आपको धन की बचत करने के कई अवसर प्रदान करेगा. फाइनेंस सेक्टर में काम करने वाले लोगों के लिए यह अवधि लाभकारी सिद्ध होगी, क्योंकि वे कुछ रचनात्मक आइडियाज के साथ काम करते नजर आएंगे. साथ ही उन्हें अपने परिवार का पूरा सहयोग प्राप्त होगा.
वृश्चिक- सूर्य का यह गोचर वृश्चिक राशि के जातकों के लिए भी अनुकूल माना जा रहा है. आपको काम और व्यवसाय के माध्यम से सफलता और लोकप्रियता हासिल होगी. आपके मान-सम्मान और पद में वृद्धि संभव है. आपके नेतृत्व और निर्णय लेने की क्षमता प्रभावशाली होगी.
मकर- इस सूर्य गोचर से मकर राशि वालों को अचानक धन लाभ होने की संभावना है. पेशेवर रूप से देखा जाए तो आपको अपने करियर और व्यवसाय के लिए पिछले एक साल में की गई सारी मेहनत का फल और लाभ इस समय मिलेगा.