देश भर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. मथुरा और वृंदावन में जन्मोत्सव की खास धूम है, जहाँ कई दिनों से इसकी तैयारियां चल रही थीं. लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस समय मथुरा और वृंदावन पहुंच रहे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से भी उत्सव की तस्वीरें सामने आई हैं. जन्माष्टमी के अवसर पर सभी मंदिरों को सजाया गया है.