कोलकाता में रह रहे पूर्वांचलियों ने छठ पूजा बड़े धूम-धाम से मनाई. छठ पूजा बिहार के लोगों के बड़ा पर्व होता है. हर साल की तरह इस साल भी तैयारियां काफी अच्छी रही. लोगों ने अपने परिवार के साथ यहां पाठ-पूजा की. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने भी माकूल इंतज़ाम किए ताकि लोग सहीं तरीके से पूजा संपन्न कर सकें. ज्यादा जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो.
chhath puja, chhath puja 2021, chhath puja in bihar, chhath puja celebrations, chhath puja festival, nahay khay, kharna, usha arghya, sandhya arghya, lord surya, suraj bhagwan, chhath