चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व का आज तीसरा दिन है. आज शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसे संध्या अर्घ्य भी कहते हैं. उगते सूर्य को अर्घ्य देने की रीति तो कई व्रतों और त्योहारों में है लेकिन डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा केवल छठ में ही है. इस महापर्व पर छठ गीत की अपनी परंपरा रही है. प्रसाद बनाते समय, खरना के समय, अर्घ्य देने के वक्त, अर्घ्य दान के समय और घाट से घर लौटते समय लोग पूरे भक्ति भाव से छठ मइया का गीत गाते हैं. आजतक पर हम आपके लिए लेकर आए हैं छठ के अवसर पर एक खास कार्यक्रम. आजतक के मंच पर आईं लोकगायिका शारदा सिन्हा.