बांग्लादेश (Bangladesh) में राखर उपोबश त्योहार के दौरान भक्तों को मोमबत्ती जलाकर पूजा-अर्चना करते देखा गया. हर साल, हिंदू भक्त (Hindu Devotees)जो की मुख्य रूप से लोकनाथ ब्रह्मचारी के अनुयायी होते हैं,उपवास रखने के साथ छोटे दीपक और धूप जलाते हैं और पारंपरिक तरीके से पूजा करते हैं. इस साल भी हर साल की तरह अनुष्ठान के दौरान बांग्लादेश के नारायणगंज में श्री श्री लोकनाथ ब्रह्मचारी आश्रम की विभिन्न शाखाओं में देवताओं से प्रार्थना की गयी. देखें तस्वीरें.