scorecardresearch
 

मंगली धनतेरस: जानें कब करें खरीदारी

आज धनतेरस है और इसी के साथ पांच दिनों तक मनाई जाने वाली दिवाली शुरू हो गई है.

Advertisement
X

आज धनतेरस है और इसी के साथ पांच दिनों तक मनाई जाने वाली दिवाली शुरू हो गई है. धनतेरस के दिन भगवान विष्णु के अंश से भगवान धनवंतरी का जन्म हुआ था. भगवान धनवंतरी सागर मंथन के समय सोने का अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे, इसलिए यह परंपरा है कि धनतेरस के दिन बर्तन खरीदाना बड़ा ही शुभ होता है. लोक मान्यता के अनुसार धनतेरस एक धन लगकर तेरह गुणा धन पाने का त्योहार है. इसलिए अमीर गरीब हर वर्ग के व्यक्ति इस दिन कुछ न कुछ खरीदते हैं.

हर दिन कुछ समय ऐसे होते हैं जब खरीदारी या कोई भी शुभ काम करना अच्छा नहीं होता है, इसलिए आज ध्यान रखें कि आप शुभ घड़ी में ही खरीदारी करें.

इस समय करें खरीदारी
आज 3 बजे से लेकर 4:30 बजे तक राहुकाल है. इस दौरान धातु के समान की खरीदारी न करें. मकान, जमीन खरीदने के लिए भी यह समय अनुकूल नहीं है जो लोग धनतेरस पर इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना चाह रहे हैं वह इस समय खरीदारी कर सकते हैं. शाम 7:30 से 9 बजे तक लाभ काल है. इस समय किसी भी चीज की खरीदारी लाभकारी होगी. वैसे रात 10:30 से 12 बजे तक शुभ योग भी में खरीदारी की जा सकती है.

इन चीजों को खरीदने में ज्यादा मिलेगा लाभ
इस साल धनतेरस मंगलवार को पड़ा है. इसलिए आज धातु में सोना और तांबे की चीज की खरीदारी फायदेमंद रहेगी . मकान और जमीन खरीदने के लिए भी इस साल धनतेरस का दिन बड़ा ही शुभ है.

Advertisement

इस वक्त करें पूजा
धनतेरस का दिन सिर्फ खरीदारी का दिन ही नहीं है बल्कि इस दिन से दीपावली की शुरुआत हो जाती है इसलिए धनतेरस के दिन यम के नाम से दीप जलाया जाता है. साथ ही लक्ष्मी और कुबेर की पूजा भी होती है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सूर्यास्त से 2 घंटे 24 मिनट का समय प्रदोषकाल माना जाता है. इस समय दीपदान और लक्ष्मी पूजा करना शुभ रहेगा. शाम 7 बजकर 3 मिनट से रात 8 बजकर 58 मिनट तक स्थिर लग्न वृष रहेगा. इस समय देवी लक्ष्मी की पूजा से स्थिर लक्ष्मी का आगमन होगा.  देखिए: टीवी के कलाकारों ने की धनतेरस की शॉपिंग

Advertisement
Advertisement