scorecardresearch
 

धनतेरस विशेष: सोने से बचें, चांदी को चुनें

धनतेरस आ गया है और हो सकता है कि आप यह तय न कर पा रहे होंगे कि क्या खरीदा जाए. जाहिर है, जब बाजार तरह-तरह के आकर्षक सामानों से अटा पड़ा हो तो कन्फ्यूजन वाजिब है. हम आपकी उलझन सुलझाते हैं और बताते हैं कि इस शुभ दिन पर क्या खरीदना उचित रहेगा.

Advertisement
X
Dhanteras
Dhanteras

धनतेरस आ गया है और हो सकता है कि आप यह तय न कर पा रहे होंगे कि क्या खरीदा जाए. जाहिर है, जब बाजार तरह-तरह के आकर्षक सामानों से अटा पड़ा हो तो कन्फ्यूजन वाजिब है. हम आपकी उलझन सुलझाते हैं और बताते हैं कि इस शुभ दिन पर क्या खरीदना उचित रहेगा.

सबसे पहले तो धार्मिक बात है कि दीवाली में धातु खरीदनी चाहिए. इसी बात को लेकर अगर हम आगे बढ़ें तो देख सकते हैं कि लोग इस अवसर पर पहले बर्तन वगैरह तो खरीदते थे साथ ही चांदी के सामान भी खरीदते थे. बाजार में इलेक्ट्रॉनिक सामानों की भरमार होने के कारण इसमें थोड़ी कमी आ गई. लेकिन बेहतर होगा कि धातु के सामान ही खरीदे जाएं.

इस बार सोने के दाम गिर रहे हैं और उसके भविष्य पर काफी अनिश्चितता दिख रही है. ऐसा नहीं लगता कि अब इसके दाम बढ़ेंगे. सटोरियों और निवेशकों दोनों की रुचि इसमें घटती जा रही है. इसलिए इसमें निवेश करना सही नहीं होगा. अगर फिर भी आपकी इसमें दिलचस्पी है तो सोने के सिक्के खरीद सकते हैं और वह भी किसी एमएमटीसी जैसे सरकारी संस्थान या किसी बैंक वगैरह से. सोमवार को दिल्ली के थोक बाजार में सोने के सिक्के (आठ ग्राम) 24,300 रुपए प्रति के भाव से बोले जा रहे थे.

Advertisement

लेकिन इस धनतेरस में सबसे अच्छी खरीदारी चांदी के सामानों की रहेगी. चांदी इस समय धरती को छू रही है. उसके भाव सोमवार को थोड़ा बढ़कर 38,850 रुपए प्रति किलो हो गए थे. इस रेट पर भी यह काफी अच्छा सौदा है. आपको याद होगा कि चांदी के भाव कुछ महीनों पहले बढ़कर 76,000 रुपए प्रति किलो तक चले गए थे. जाहिर है कि यह भाव बहुत ही बढ़िया है.

बुलियन मर्चेंट्स एसोसिएशन के महामंत्री श्रीकृष्ण गोयल चांदीवाला ने कहा कि चांदी खरीदने के लिए इससे बढ़िया अवसर नहीं हो सकता है क्योंकि इस दीवाली चांदी अपने न्यूनतम स्तर पर है. इसकी खरीदारी हर दृष्टि से बेहतर है. निवेश के लिए तो इससे बढ़िया और कुछ नहीं हो सकता है. उन्होंने सलाह दी कि चांदी की ज्वेलरी या विश्वसनीय दुकान से सिक्के भी खरीदे जा सकते हैं. इनकी खरीदारी फायदे का सौदा है. चांदी का उपयोग औद्योगिक सामानों के निर्माण तथा कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामानों में भी होता है. इसलिए इसके दाम बढ़ने के पूरे आसार होते हैं.

उन्होंने बताया कि चांदी के सिक्के दिल्ली के थोक बाजार में सोमवार को 1,000 रुपए प्रति सौ सिक्के बढ़ गए थे. ये बढ़कर 70,000 रुपए प्रति सैकड़ा हो गए थे. इन भावों पर भी इसकी खरीदारी में बुद्धिमानी है.

Advertisement

इसके अलावा अगर आप अपनी जरूरत की कोई चीज खरीदते हैं लेकिन अंधाधुंध सामान खरीदना उचित नहीं होगा. ज्योतिषाचार्य प्रवीण मिश्रा का कहना है कि अगर आप चांदी खरीदते हैं तो यह सही है क्योंकि धनतेरस पर धातु खरीदना तर्क सम्मत है. उन्होंने कहा कि मिट्टी के दीये और लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति भी आज खरीदनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement