scorecardresearch
 

Masik Shivratri 2021: मासिक शिवरात्रि आज, इस तरह करें व्रत, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

Masik Shivratri 2021: भगवान शिव की आराधना के लिए पवित्र मासिक शिवरात्रि का व्रत आज है. कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी आज सोमवार को है, जिसकी वजह से आज भगवान शिव की विधि विधान से पूजा और व्रत करने से विशेष पुण्य लाभ की प्राप्ति होगी.

Advertisement
X
मासिक शिवरात्रि आज
मासिक शिवरात्रि आज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रात्रि में शुभ मुहूर्त में करें रुद्राभिषेक
  • भगवान शिव को बेलपत्र करें अर्पित

Masik Shivratri 2021: भगवान शिव की आराधना के लिए पवित्र मासिक शिवरात्रि का व्रत आज है. कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी आज सोमवार को है, जिसकी वजह से आज भगवान शिव की विधि विधान से पूजा और व्रत करने से विशेष पुण्य लाभ की प्राप्ति होगी. भगवान शिव इस दिन अपने भक्तों की अधूरी मनोकामना जरूर पूरी करते हैं. 

व्रत और पूजा विधि 
ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र ने बताया कि आसानी से प्रसन्न होने वाले भगवान शिव के इस पवित्र व्रत को करने से जातक की हर मनोकामना पूरी होती है. इस व्रत को करने के कुछ नियम हैं, जिनका ध्यान रखना चाहिए. इस व्रत की शुरुआत भी सूर्योदय से पहले होती है. स्नान आदि करने के बाद मंदिर में जाकर भगवान शिव की आराधना करें. इस दिन रुद्राभिषेक करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. शिव जी को बेलपत्र अर्पित कर, धतूरा और श्रीफल चढ़ाएं, इसके बाद  दीप, फल और फूल आदि से पूजन करें.

रात में करें पूजन 
महाशिवरात्रि की तरह मासिक शिवरात्रि के अवसर पर रात के समय 12 बजे के बाद भगवान शिव का पूजन करें. उसी समय रुद्राभिषेक करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें. शिव परिवार के दर्शन करें. ऐसा करने से जातक की हर मनोकामना पूरी होती है. साथ ही उनकी आर्थिक परेशानियां भी दूर होती हैं.

Advertisement


शुभ मुहूर्त 
मासिक शिवरात्रि पर आज सुबह 09 बजकर 05 मिनट पर चतुर्दशी की तिथि प्रारंभ होगी और 05 अक्टूबर 2021 दिन मंगलवार को शाम 07 बजकर 04 मिनट पर समापन होगा. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र ने बताया कि पूजा का शुभ मुहूर्त 4 अक्टूबर रात्रि 11 बजकर 57 मिनट से शुरू होगा, जो 12 बजकर 57 मिनट तक रहेगा.  

मासिक शिवरात्रि का महत्व
प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव का पूजन किया जाता है, लेकिन मासिक शिवरात्रि पर व्रत और पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र ने बताया कि मासिक शिवरात्रि पर उपवास रखने और भगवान शिव की सच्चे मन से आराधना करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है. कन्याओं द्वारा इस दिन व्रत को किए जाने पर उन्हें इच्छा अनुसार वर मिलता है और उनके विवाह में आ रही रुकावटें दूर होती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement