हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि पर दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. दिवाली को रोशनी का पर्व भी कहा जाता है. दिवाली के दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. इस दिन घरों में सजावट की जाती है और रिश्तेदारों को गिफ्ट्स और मिठाइयां भी दी जाती है. साथ ही इस दिन लोग घर पर भी कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं. हर साल दिवाली पर लोग एक दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं और इस त्योहार की खुशियां मनाते हैं.
कई बार दिवाली के मौके पर लोग जाने-अनजाने में कुछ ऐसी चीजें गिफ्ट में दे देते हैं, जिसका बुरा प्रभाव पड़ता है. इस चीजों को गिफ्ट करने से आपका गुडलक हमेशा के लिए चला जाता है और आपको जीवन में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. तो आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में जिन्हें गलती से भी किसी को उपहार में नहीं देनी चाहिए.
कांच के सामान- दिवाली में किसी को उपहार में कांच की चीजें नहीं देनी चाहिए. इससे आपकी किस्मत बिगड़ती है. कांच का टूटना अशुभ माना जाता है. और इससे चोट लगने का खतरा भी बढ़ता है. दूसरा कांच के टूटने से कुंडली में चंद्रमा की शुभ स्थिति बिगड़ जाती है.
लोहे के बर्तन- दिवाली के दौरान किसी को भी लोहे के बर्तन उपहार में नहीं देने चाहिए. लोहे का संबंध राहु से होता है और इसे काफी अशुभ ग्रह माना जाता है. लोहे की चीजें गिफ्ट करने से राहु के अशुभ प्रभावों का सामना करना पड़ता है. जिससे आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.
लक्ष्मी अंकित चांदी का सिक्का- दिवाली के मौके चांदी के सिक्के भी उपहार में दिए जाते हैं. इससे ना सिर्फ उपहार देने वाले की बल्कि इस उपहार को लेने वाले की भी किस्मत बिगड़ती है. दिवाली में सोने-चांदी के सिक्के उपहार में देते समय इस बात का ख्याल रखें कि इन सिक्कों पर माता लक्ष्मी का चित्र ना बना हो.
जूते-चप्पल - दिवाली के उपाहर में किसी को भी जूते-चप्पल नहीं देने चाहिए. इससे देने वाले और लेने वाले के घर में दरिद्रता आती है और साथ ही सुख और समृद्धि भी चली जाती है. माना जाता है कि किसी को जूते-चप्पल उपहार में देने से आप उस व्यक्ति को अपना भाग्य भी दे देते हैं.
रुमाल और इत्र- इन दोनों ही चीजों को किसी को देने से कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर होता है. शुक्र ग्रह सांसारिक सुख, प्रेम, भौतिक सुख-सुविधा का कारक ग्रह है. वहीं, इत्र को भी शुक्र ग्रह का कारक माना जाता है.
नुकीली वस्तुएं- नुकीली चीजों पर शनि और केतु का अधिकार होता है. इन चीजों को किसी को उपहार में देना काफी अशुभ माना जाता है. इससे घर में लड़ाई-झगड़े और बीमारियां बढ़ने लगती हैं. ऐसे में भूलकर भी किसी को दिवाली के उपहार में नुकीली चीजें ना दें.
भगवान की फोटो या मूर्तियां: दिवाली पर अकसर लोग एक-दूसरे को माता लक्ष्मी या भगवान गणेश की फोटो या मूर्तियां गिफ्ट करते हैं. लेकिन आपको बता दें कि ऐसा करना काफी गलत होता है। भगवान की मूर्तियों को हमेशा खुद ही खरीदना चाहिए. किसी की दी हुई मूर्तियों को मंदिर में रखना काफी अशुभ माना जाता है.