scorecardresearch
 
Advertisement
पर्व-त्यौहार

Mauni Amavasya 2021: मौनी अमावस्या पर कुंभ का दूसरा स्नान, श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

मौनी अमावस्या 2021
  • 1/7

आज मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya 2021) के दिन कुंभ का दूसरा स्नान किया जा रहा है. आज सुबह से ही श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. आपको बता दें कि इस बार कुंभ मेले में 6 प्रमुख स्नान हैं. इसका पहला स्नान मकर संक्रांति के दिन था. कुंभ का तीसरा स्नान 16 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन होगा. वहीं चौथा स्नान 27 फरवरी को माघ पूर्णिमा की तिथि पर, पांचवां स्नान 13 अप्रैल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर और छठवां प्रमुख प्रमुख स्नान 21 अप्रैल को राम नवमी पर होगा.
 

Photo- ANI

कुंभ स्नान
  • 2/7

आज मौनी अमावस्या के मौके पर भी लाखों श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में गंगा स्नान किया. मौनी अमावस्या का शुभ मुहूर्त 10 फरवरी की रात 01 बजकर 10 मिनट से 11 फरवरी की रात 12 बजकर 27 मिनट तक है. आपको बता दें कि प्रयागराज में भी कुंभ के स्नान का खास महत्व होता है. त्रिवेणी संगम में कुंभ का स्नान करने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं. कुंभ के पहले तीर्थंकर ऋषभ देव ने इसी दिन अपनी लंबी तपस्या का मौन व्रत तोड़ा था और संगम के पवित्र जल में स्नान किया था.  
 

Photo- ANI

कुंभ स्नान 2
  • 3/7

माघ महीने को पुण्य का महीना माना जाता है और माघ मास के सभी स्नान पर्वों में मौनी अमावस्या का स्नान सबसे पुण्यकारी होता है. मौनी अमावस्या का दिन पूर्वजों के तर्पण, स्नान, दान आदि के लिए बहुत ही फलदायी होता है. मान्यता है कि कुंभ में स्नान करने से हर तरह की बाधाओं से मुक्ति मिल जाती है. 
 

Photo- ANI

Advertisement
कुंभ स्नान 3
  • 4/7

कुंभ में स्नान, दान और पूजा से जीवन में सुख शांति और समृद्धि आती है. मान्यता के अनुसार, इस दिन किया गया दान-पुण्य सौ गुना ज्यादा फल देने वाला होता है. आज के दिन पूरे मन से इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाए तो आयु लंबी होती है.
 

Photo- ANI

कुंभ स्नान 4
  • 5/7

मान्यता है कि इस दिन तिल या उससे बनी वस्तुओं का दान करने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है. मौनी अमावस्या पर पितरों के लिए सारे काम मौन रह कर किए जाते हैं. पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए इस दिन पितरों का ध्यान करते हुए सूर्य देव को जल अर्पित करें. 
 

 

मौनी अमावस्या के दिन ऐसे करें पितृ पूजन 
  • 6/7

मौनी अमावस्या के दिन ऐसे करें पितृ पूजन- पितृ दोष निवारण के लिए लोटे में जल लें और इसमें लाल फूल और सा काले तिल डालें.  इसके बाद अपने पितरों की शांति की प्रार्थना करते हुए सूर्य देव को ये जल अर्पित करें. 
 

Photo- ANI

कुंभ स्नान 5
  • 7/7

पीपल के पेड़ पर सफेद रंग की कोई मिठाई चढ़ाएं और उस पेड़ की 108 बार परिक्रमा करें. मौनी अमावस्या के दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को तिल के लड्डू, तिल का तेल, आंवला, कंबल और वस्त्र जैसी चीजें जरूर दान करें. ऐसा करने से आपको पुण्य मिलेगा. 
 

Advertisement
Advertisement