राजस्थान के टोंक जिले में देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद वहां हिंसा और तोड़फोड़ की गई. पुलिस ने नरेश मीणा को गिरफ्तार किया, लेकिन वह फरार हो गया. मीणा के समर्थकों ने पुलिस से भिड़ते हुए कई गाड़ियों और बाइक्स में आग लगा दी. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया.