राजस्थान के सरिस्का टाइगर रिज़र्व से एक रोमांचक घटना सामने आई है जहां एक बाघिन ने लगभग आठ फुट ऊंची फेंसिंग को एक छलांग में पार कर दिया. इस घटना को देखकर पर्यटक हैरान रह गए. सफारी पर निकले सैलानी लगातार बाघों की शानदार साइटिंग देख रहे हैं. कभी बाघिन अपने शावकों के साथ नजर आती है तो कभी बाघ- बाघिन सड़क पर खुलेआम टहलते हैं.