राजस्थान के डूंगरपुर को कचरामुक्त कर चुके वहां के पूर्व सभापति केके गुप्ता अब पूरे देश और दिल्ली को अपनी सेवा सलाह देने को तैयार है. नीदरलैंड सहित कई देशों की सरकार से सम्मानित गुप्ता सफलता पूर्वक पर्यावरण से जुड़े कई मामलों में भारत सरकार से भी सराहना हासिल कर चुके हैं. दिल्ली के लिए भी उनके पास कचरे के पहाड़ हटाने और भूजल स्तर बढ़ाने का फार्मूला तैयार है.