राजस्थान के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने श्रीगंगानगर में बीज बनाने वाले गोदामों पर छापेमारी की, जहां डुप्लीकेट खाद और बीज की जांच की गई. मंत्री के अनुसार, बीज को चमकाने के लिए केमिकल डाला जाता है और उन्होंने कहा कि किसान उसको चमकीला समझ के आकर्षक होता है और उस महंगे बीज को खरीद के अपने खेत में डालता है.